जेलों की छापेमारी में बरामद हुआ सिम

Uncategorized

jailफर्रुखाबाद: जिला जेल व सेन्ट्रल जेल में सयुक्त रूप से की गयी छापे मारी में एक सिम बरामद हुआ है| सेन्ट्रल जेल में एक दिन पूर्व जेल अधीक्षक ने तलाशी के दौरान लगभग 15 मोबाइल भी बरामद किये थे| जिस मामले से ना ही अधिकारियो को अबगत कराया गया और ना ही मिडिया को कुल मिलकर जेल में कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है| जेल जेल ना रहकर अब पैसे बाले कैदियों के लिए राज महल बनी हुई है| प्रशासन को तलाशी के दौरान कुछ नसीब नही होता| उसके बाद भी जेल में तमंचे व मोबाइल की मंडी है|
एडीएम प्रभुनाथ ने कई थानों की फ़ोर्स के साथ जेलों में छापे मारी की तकरीवन सभी अधिकारी 2 बजे जिला जेल पंहुचे जंहा दो घन्टे तक चले तलाशी अभियान में अधिकारियो को एक सिम दीवार में घुसा हुआ मिला| सभी बैरको में कैदियों के बैगो की तलाशी ली गयी| जिसके बाद सभी केन्द्रीय करागार में पंहुचे अधिकारियो के आने से हडकंप मच गया|
केन्द्रीय कारागार से भी कई आपत्तिजनक बस्तुये बरामद हुई लेकिन मिडिया से किसी ने पुष्टि नही की| सूत्र बताते है की बीते दिन केन्द्रीय कारागार के वरिष्ट जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला ने तलाशी अभियान चलाया था जिसमे उन्हें 15 मोबाइल फोन बरामद हुए थे लेकिन जेल अधिकारी पुरे मामले को पचा गये|
इस दौरान सयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल सुनील कुमार सिंह,मऊदरवाजा थानाध्यक्ष राघवन सिंह,आदि मौजूद रहे|