एडीएम ने गोदाम खुलबाकर चावल के नमूने लिए

Uncategorized

adm dsoफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी द्वारा सील करायी गयी पीसीएफ गोदाम को शनिवार दोपहर एडीएम ने खुलबाया और चावल की गुणवत्ता देख कर कई नमूने भी लिए|
एडीएम प्रभुनाथ ने सातनपुर मंडी में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार के द्वारा सील करायी गयी गोदाम को खुलवाया| दरअसल जिलाधिकारी ने बीते दिन ही गोदाम पर छापा मारा था| लेकिन उस दौरान गोदाम बंद मिली थी| जिस पर डीएम ने गोदाम को सील करा दिया था और शनिवार को एडीएम की मौजूदगी में गोदाम को खोलकर चेक करने के निर्देश भी दिये थे| डीएम के निर्देश पर दोपहर को एडीएम प्रभुनाथ व एसडीएम सदर/सयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल के साथ गोदाम पर पंहुचे और उसे खुलवाया|
एडीएम ने मिडेमील व राशन वितरण के लिए रखे चावल के कई सेम्पल लिए और मौके पर मौजूद एआरएमओ विजय यादव, डिप्टी एआरएमओ अनुराग पाण्डेय को निर्देशित किया की आने बाले राशन का सेम्पल भरकर रखे| इस दौरान जिलापूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे|