फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बढपुर व्लाक कर ग्राम महरुपुरसहजू और भगुआ नगला के लोहिया ग्रामो का निरिक्षण किया| निरिक्षण के दौरान सही शीशी रोड की गुणवत्ता ठीक ना होने पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को सहायक व अबर अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिये है और सड़को के व्यय को दोनों के वेतन से कटौती करने के भी निर्देश दिये है|
जिलाधिकारी ने मेन रोड घटिया पर पेट्रोल पम्प के पास बने नाले की सफाई कराने के आदेश ग्राम प्रधान को दिये साथ ही साथ गांव में सडक पर लगे हेण्डपम्प की जाँच के आदेश एडीएम प्रभुनाथ को दिये| वही जिलाधिकारी ने अपने सामने ही चकरोड का कब्ज़ा हटवाया और ग्रामीणों को हिदायत दी की यदि किसी ने कब्ज़ा किया तो उसे दंडित किया जायेगा|
गांव की शीशी रोड को दुरुस्त करने के आदेश डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिये गांव का आंगनवाडी केन्द्र भी देखा| इसी के साथ ग्रामीणों ने राशन का टुटा चावल भी जिलाधिकारी को दिखाया| यंहा से डीएम ने मंडी के सामने बनी मार्केटिग की गोदाम में छापा मारा लेकिन गोदाम बंद थी| जिस पर उन्होंने डिप्टी एआरएमओ अनुराग पाण्डेय को बुलाया और जिलापूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी से गोदाम सील करवा दी| और आदेश किये की गोदाम को 7 जून को एडीएम व एसडीएम की उपस्थिति में खुलवाया जाये|
इसी के साथ जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देशित किया है की गर्मी को देखते हुए सभी अपने कार्यालयो में सुबह 9 बजे मौजूद होगे| साथ ही साथ डीएम ने लिखित आदेश जारी कर सीएमओ, सीडीओ, एसडीएम,खण्ड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारियो को कहा है की लोहिया ग्रामो के निरिक्षण के दौरान मौजूद रहेगे|