अमृतसर। ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर स्वर्ण मंदिर के अकाल तख्त पर तलवारें चल गई हैं। ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में सिमरन जीत सिंह मान के समर्थकों और स्वर्ण मंदिर की टास्क फोर्स के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कई लोगों को चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान माइक पर बोलने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई।
आज सुबह जब श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू हुआ तो सिमरन जीत सिंह मान माइक को पर कुछ संबोधित करना चाहते थे, लेकिन अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट नहीं चाहती थी कि वो कुछ बोले जब उन्हें मना किया गया तो उनके समर्थकों ने माइक छीनने की कोशिश की, जिसके बाद टास्क फोर्स और सिमरन जीत सिंह मान के समर्थकों के बीच तलवारें चलीं।
इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गौरतलब है कि आज ऑपरेशन ब्लू स्टार को 30 साल पूरे हो गए हैं। हर साल आज के दिन यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।