फर्रुखाबाद:(कमालगंज) प्रदेश सरकार अपराध और अपराधी दोनों को ख़त्म करने का पूरा प्रयास कर रही है| वही उनके ही पार्टी के नेता अपराधियों को सह दे रहे है| ताजा मामले में सर्राफ के घर में घुसे दबंग तमंचा धारी को जब पकड लिया गया तो कोतवाली में खुद एक सपा के नेता जी पंचायत करने पंहुच गये और अपराधी को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाब बनाया| पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बिठा लिया है|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला आशोक नगर निवासी रामबाबू के घर दोपहर बाद एक युवक पड़ोसी अनुभव पुत्र मनोज गुप्ता बताया की उसकी पत्नी घर पर अकेली थी| रामबाबू अपनी सर्राफ की दुकान पर थे उनका पुत्र गौरव भी अपनी दूसरी दुकान पर था| तभी कमालगंज के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी आयुस घर में घुस गया |
रामबाबू की पत्नी को जब शक हुआ तो उसने फोन कर दिया जिस पर दोनों पिता पुत्र भी घर पर आ गये और आयुस को तमंचा कारतूस सहित पकड़ लिया | तमंचा छोड़ कर आयुस भाग गया| रामबाबू ने थाने में तहरीर दी | जिसके बाद दरोगा सर्वेश कुमार मौके पर पंहुचे तो रामबाबू ने तमंचा व तीन कारतूस बरामद कर लिए और रामबाबू के पड़ोसी अनुभव को हिरासत में ले लिया| कुछ समय के बाद एक सपा नेता पुलिस पर दबाब बनाने के लिए पंहुचे| और आरोपी की तरफ से भी एक तहरीर थाने में दी | उधर आरोपी ने रामबाबू के घर से बाहर खड़ी मोटरसाईकिल भी तोड़ डाली गयी| फ़िलहाल पुलिस ने रामबाबू उसके पुत्र गौरव, आरोपी आयुस व अनुभव को हिरासत में ले लिया है| वही सूत्र मामला प्रेम प्रसंग का बता रहे है|