फर्रुखाबाद: जिला जेल के अधीक्षक के निलंबन की खबर सुन कर जेल के कैदी अनशन पर चले गये | जिससे जेल प्रशासन में फिर एक बार हडकंप मच गया | जेल प्रशासन कैदीयो से काफी समय तक बात करता रहा लेकिन कैदी राजी नही हुए उनकी मांग थी की अधीक्षक का निलंबन बापस लिया जाये |
जिला जेल और बबाल का चोली दामन का साथ है पहले कैदी राजेंद्र पर दो दिनों तक जेल छाबनी बनी रही | जिसकी गाज जेलर,डिप्टी जेलर और 9 बंदी रक्षको पर गिरी | वह मामला अभी ख़त्म भी नही हुआ था की जेल के अन्दर कैदी संजय पुत्र रामचंद्र की बैरक संख्या तीन ए के पीछे पेड़ पर लाश लटकी मिली | जिस मामले में बीती देर रात जिलाजेल अधीक्षक कैलाश चन्द्र को निलंबित कर दिया गया |
इस बात की भनक कैदियों को लगी तो वह अनशन पर चले गये और कुछ भी खाने से इंकार कर दिया | जिससे जेल प्रशासन के हाथ पैर फुल गये |
मामले की जानकारी सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक यद्वेंदर शुक्ला को दी गयी श्री शुक्ला के पास ही इन दिनों जिला जेल का भी चार्ज है | मौके पर पंहुचे वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कैदियों से लम्बी वार्ता भी की |
वरिष्ठ जेल अधीक्षक यद्वेंदर शुक्ला ने बताया की सुबह कैदियों ने चाय व अन्य नास्ता लेने से इंकार कर दिया था जिससे बाद में बंदियों से बात कर उनकी हड़ताल ख़त्म करायी गयी मात्र 25 कैदी ही हड़ताल पर थे |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]