गुरूवार को चार्ज लेगे नये पुलिस कप्तान कृपा शंकर सिंह

Uncategorized

spफर्रुखाबाद: आईपीएस कृपा शंकर कल शाम चार्ज ले सकते है | जिसको लेकर पुलिस विभाग में गहमा गहमी का माहौल है | थानेदारो व चौकी प्रभारियो में भी फेरबदल कर सकते है नये पुलिस कप्तान कृपा शंकर |
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी कृपा शंकर कल लगभग शाम 6 बजे जनपद पंहुच कर कार्यभार ग्रहण करगे | नये पुलिस कप्तान बनने जा रहे कृपा शंकर तेज अधिकारियो में शुमार माने जाते है | नये कप्तान के आने से चौकियो व थानों में काफी समय से डटे पुलिस कर्मियों पर तबादले की गाज भी गिरने की सम्भावना जतायी जा रही है |[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]