लोहिया अस्पताल पंहुचे एडीएम व सीएम मिली कमियों की लम्बी लिस्ट

Uncategorized

lohiya aspatal adm cmफर्रुखाबाद : जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहे पुरे जिले में तीन दिन के अल्टीमेटम में लोहिया पहले स्थान पर है | जिलाधिकारी ने जनपद आगमन पर पहले दिन ही लोहिया अस्पताल में छापा मार कर बीमार लोहिया अस्पताल को ठीक करने के लिए तीन दिन का एक इंजेक्शन दिया था | डीएम के निर्देश पर जिसकी स्थिति देखने गये एडीएम व सीएम को लोहिया अस्पाताल में कोई खास सुधार की स्थिति नजर नही आई | जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गयी डीएम ने सीएमएस लोहिया को कार्यालय में तलब कर लिया |
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर पुरे जिले में मानो ग्लूकोज चढ़ गया है सभी अधिकारी समय पर अपने कार्यालय पंहुच रहे है | डीएम के निर्देश पर लोहिया अस्पाताल जाँच करने पंहुचे एडीएम प्रभुनाथ व नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी हकीकत से रूबरु हुए तो वह दंग रह गये |
वही वर्न वार्ड का एसी खराब देख एडीएम भड़क गये और उन्होंने मौके पर मौजूद सीएमएस एके मिश्रा को जमकर फटकार लगायी | dm nks chauhanवार्ड बॉय भी अपनी ड्रेस में नही दिखे जिस पर अधिकारियो ने नाराजगी जाहिर की साथ ही साथ मरीजो ने अस्पताल की बदहाल व्यवस्था का रोना भी अधिकारियो से रोया जिसे एडीएम ने नोट कर लिया | लोहिया कैम्पस में मोटरसाईकिल खड़ी देख अधिकारियो ने उसे सीज करा दी | और पुरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी के समाने पेश की | जिलाधिकारी ने सीएमएस को अपने कार्यालय में तलब कर लिया |
सुबह आठ बजे ही घर से निकले डीएम ने ईओ को फटकारा ———-
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सुबह तकरीवन आठ बजे ही अपनी सरकारी कार से घर से निकल गये और चालक से जिला जेल की तरफ चलने को कहा डीएम जैसे ही जिलाजेल से ग्रानगंज की तरफ घुमे तो सड़क पर पुराने टैम्पो खड़े देख भड़क गये और ईओ को बुलाकर फटकार लगा दी | जिलाधिकारी ने कहा की इन सभी को नोटिस जारी करे |

जिलाधिकारी खुद बुधवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर अपने आवास से निकल गये और कार जिला जेल