मोदी मंत्रिमंडल पर मंथन, नड्डा होंगे BJP अध्यक्ष!

Uncategorized

Modiनई दिल्ली: 26 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। मोदी सरकार के गठन को लेकर माथापच्ची लगातार जारी है। किसे मंत्री बनाया जाएगा और और किसके हाथ रह जाएंगे खाली। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंत्रिमंडल को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन जारी है। आज सुबह भी मेल-मुलाकातों का दौर भी जारी है।

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को गृहमंत्री बनाया जा सकता है। राजनाथ गृहमंत्री बने तो आंतरिक सुरक्षा को गृहमंत्रालय से अलग किया जा सकता है। राजनाथ की जगह जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। नितिन गडकरी को ऊर्जा या नगर विकास जैसा मंत्रालय मिल सकता है। सुषमा और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को अनुभव के आधार पर टॉप 4 मंत्रालयों में जगह मिल सकती है।

आज भी सुबह-सुबह ही बीजेपी नेता जेपी नड्डा मोदी से मिलने गुजरात भवन पहुंचे। साथ ही अमित शाह ने भी मोदी से मुलाकात की। खबरें हैं कि नरेंद्र मोदी छोटा कैबिनेट बनाने के पक्ष में हैं, जबकि शिवसेना जैसे सहयोगी दल मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह चाहते हैं। उधर कैबिनेट में सहयोगी दलों की भागीदारी पर भी बैठक में चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना से दो कैबिनेट मंत्री और दो राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। जबकि एलजेपी से एक कैबिनेट मंत्री, लोकसमता पार्टी से एक राज्यमंत्री, अपना दल से एक राज्यमंत्री, टीडीपी से एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री, अकाली दल से एक कैबिनेट और दो राज्यमंत्री, पीएमके से एक राज्यमंत्री, रिपब्लिकन पार्टी से एक राज्यमंत्री हो सकते हैं। पीए संगमा को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू आज मोदी से मुलाकात कर इस मसले पर चर्चा करेंगे। दरअसल एनडीए का हर सहयोगी अपना हिस्सा चाहता है। फिलहाल मंत्रिमंडल को लेकर मोदी का मंथन जारी है। वो बीजेपी संसदीय बोर्ड के हर सदस्य से व्यक्तिगत तौर पर पहले चरण की बात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में वो बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस सिलसिले में बात करेंगे। हालांकि ये तय है कि मंत्रिमंडल पर आखिरी फैसला नरेंद्र मोदी को ही करना है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]