फर्रुखाबाद : मोहल्ले में मीटर चेक करने के लिए घुसे आईटीआई विधुत सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर की बेहरहमी से पिटाई कर दी गयी | सूचना पर पुलिस ने सभासद ऋषि तिवारी को हिरासत में ले लिया | दोनों तरफ से जबाबी तहरीर दी गयी है |
जेई अमित शर्मा मोहल्ला खतराना निवासी श्याम कुमार की शिकायत पर उनका मीटर चेक करने गये थे। उसी समय वहां से साथियो के साथ जा रहे सभासद ऋषि तिवारी ने जेई से कहा कि तुम मेरे क्षेत्र में किससे पूंछ कर आ गये।इतने में दोनों में कहा सुनी शुरु हो गयी | जेई को गाली गलौज कर अपमानित किया। और विरोध किये जाने पर अमित शर्मा की जमकर पिटाई कर दी।
जेई अमित शर्मा ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ऋषि तिवारी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये कोतवाली में तहरीर दे दी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो विधुत विभाग के कर्मचारियो ने शहर की विधुत आपूर्ति ठप कर दी। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। पुलिस ने सभासद ऋषि तिवारी को बुलाकर हिरासत में ले लिया। ऋषि तिवारी की पैरवी में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचने लगे। वही जेई की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस हिरासत में ऋषि तिवारी ने बताया कि जेई ने मार पीट का झूठा आरोप लगाया है। मैने जेई से इलाके की क्षतिग्रस्त विधुत लाइनो को बदलने को कहा था। इसी बात से गुस्साये जेई ने गाली गलौज कर अपमानित किया। पुलिस मामले को निपटाने का प्रयास कर रही है |