सफल चुनाव पर डीएम ने दी शानदार दावत, उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित

Uncategorized

DM DAVATफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ बिना किसी अनहोनी के सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने शानदार दावत दी| दावत में सभी प्रशासनिक अधिकारी, चुनाव में लगे कर्मी, पत्रकारों और समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया था| इस मौके पर चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया|

DM DAVATपंद्रहवी लोकसभा के चुनाव इस बार बहुत चुनौतीपूर्वक थे| चुनाव से पहले एसपी और एसडीएम कायमगंज का तबादला भी हो गया था| विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इस सीट पर लड़ने के कारण यह सीट देश में वीआईपी सीटो में सुमार हो गयी थी| दूसरी तरफ चुनाव में दबंगई की आशंका भी बनी हुई थी| लेकिन चुनाव बहुत ही शांतिपूर्वक निपट गया| यही नहीं मतदान प्रतिशत भी खूब बढ़ा| लोकसभा फर्रुखाबाद की सीट में शामिल अलीगंज विधानसभा में बूथ कैप्चरिंग की शिकायते भी हुई मगर फर्रुखाबाद जनपद की चारो विधानसभाओ में ऐसी कोई खास शिकायत भी दर्ज नहीं की गयी| इसी ख़ुशी में मतदान में सहयोग के लिए धन्यवाद और कर्मियों को उत्साहित करने के लिए शुक्रवार रात नगर के एक लान में जिलाधिकारी पवन कुमार ने शानदार दावत डी| मनोरंजन के लिए गाने का भी कार्यक्रम रखा गया| अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ के निर्देशन में हुए सफल चुनाव से अधिकारियो और कर्मचारियों में उत्साह भी देखा गया| जिलाधिकारी ने सभी का धन्यवाद भी किया|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]