फर्रुखाबाद : शिक्षको की विभिन्य मांगो को लेकर ज्ञापन देने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गये शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष बीएसए के सामने ही लेखाधिकारी से भीड़ गये | जिससे उनमे तीखी नोकझोक हो गयी | विवाद बढ़ता देख खुद बीएसए ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया |
शैक्षिक महा संघ का प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा से मिलने गये थे | ज्ञापन में जनपद के कुछ व्लाको में और नगर क्षेत्र में अभी तक 2007 तथा 08 का वेतन आयोग का अंतर तीन महा का अंतर डीए का भुगतान नही किया गया है | ज्ञापन मिलने के बाद बीएसए ने वित्त लेखाधिकारी गजेन्द्र शर्मा को तलब कर लिया | लेखाधिकारी ने बीएसए के कार्यालय में बैठे जिलाध्यक्ष संजय तिवारी से कहा की आप ने वित्त नियंत्रक से शिकायत की है | इस लिए तुम्हारी इस मांग पर वह लिखापढ़ी नही करेगे |
इसी बात को लेकर दोनों में जमकर नोकझोक हो गयी | विवाद जादा बढ़ता देख बीएसए नरेन्द्र शर्मा ने जिलाध्यक्ष को शांत कर वित्त लेखाधिकारी को निर्देशित किया की सम्बन्धित लिपिक को बुलाकर समस्या का निस्तारण करे | इस पर नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की नगर के लेखा का काम कायमगंज के लिपिक संजय मिश्रा देख रहे है | जब बीएसए ने संजय मिश्रा को तलब किया तो वह नदारत मिले |
जनपद स्तर पर शीघ्र प्रमोसन किये जाये | एबीआरसी का नवीनीकरण कदापि ना किया जाये | नवनियुक्त शिक्षको की नवीन पेंशन योजना को तत्काल लागू किया जाये | सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षको की पत्रावलियो का निस्तारण अभिलम्ब कराया जाये | लेखापर्ची का वितरण के नाम पर हो रही अबैध बसूली को रोका जाये |6 वर्ष से अधिक् आयकर विवरण आय कर कार्यालय भेजा जाये | प्रोन्नति के बाद भी नहीं मिल रहा है प्रोन्नति का लाभ आदि मांगो को लेकर शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय में गये थे |
इस दौरान नरेन्द्र पाल सिंह,मजहर मोहम्मद,बीके मिश्रा,पीआर सिंह कश्यप आदि लोग मौजूद रहे |