जानिए, प्रधानमंत्री निवास में नरेंद्र मोदी को मिलेंगी कैसी-कैसी सुविधाएं

Uncategorized

नई दिल्‍ली. देश के भावी पीएम नरेंद्री मोदी शपथ लेने के बाद अपने आधिकारिक निवास 7 रेस कोर्स रोड यानी 7 RCR में शिफ्ट हो जाएंगे। 7 RCR पिछले तीस सालों से भारत के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास रहा है। अब मोदी भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। 7 RCR केवल एक घर नहीं, बल्कि पांच बंगलों का एक समूह है। यह बंगला नंबर 1, 3, 5, 7 और 9 से मिलकर बना है। पीएम अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इन बंगलों का इस्‍तेमाल करते हैं। बता दें कि आखिरी बार 7 RCR के रेनोवेशन का काम मनमोहन सिंह के आने से पहले 2004 में हुआ था। उस वक्‍त करीब 7 करोड़ रुपए का खर्च आया था। अब मोदी के आने से पहले भी यहां रेनोवेशन का काम-काज चल रहा है। मोदी शपथ लेने के बाद जल्‍द ही यहां शिफ्ट हो जाएंगे।
PM1
बंगला नंबर 1: इसमें एक हैलिपैड भी है।
बंगला नंबर 3: निवर्तमान पीएम मनमोहन सिंह अपनी पत्‍नी गुरशरण कौर के साथ इसी बंगले में बीते 10 साल से रह रहे थे।
बंगला नंबर 5: अटल बिहारी वाजपेयी और राजीव गांधी इस बंगले में रह चुके हैं। माना जा रहा है, मोदी भी अपने लिए इसी बंगले का चुनाव करेंगे। मनमोहन सिंह इसे अपने मेहमानों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
बंगला नंबर 7: साउथ ब्लॉक के अलावा यह बंगला भी प्रधानमंत्री का कार्यालय होता है। इसी बंगले की वजह से प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास को 7 रेस कोर्स रोड कहा जाता है।
बंगला नंबर 9 : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहने वाला विशेष दस्ता एसपीजी इसी बंगले में रहता है। इस बंगले में एक खास टेनिस कोर्ट भी है।
PM2
लॉन
7 रेस कोर्स रोड का लॉन सबसे खास माना जाता है। यह आकार में काफी बड़ा और मुलायम घास वाला है। प्रधानमंत्री निवास में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लॉन में बैठकर अखबार पढ़ना बेहद पसंद था। यहां गुलमोहर, सेमल आदि के काफी पेड़ हैं। हरियाली से भरपूर इस लॉन में मोर भी नजर आ जाते हैं।

खास बैंक्‍वेट हॉल
प्रधानमंत्री आवास में बहुत खास ‘पंचवटी’ बैंक्वेट है। यह दो-तीन कमरों जितना बड़ा है। यहीं पर मनमोहन सिंह ने ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन, अमेरिकी नेता जॉर्ज बुश, हिलेरी क्लिंटन और ओबामा के लिए दावतों का आयोजन किया था। पंचवटी बैंक्वेट हॉल की दीवारों को नेशनल आर्ट गैलरी की टीम ने सजाया है। विदेशी दौरों और अन्य खास मौकों पर मनमोहन सिंह को जो पेटिंग्स और कलाकृतियां उपहारस्वरूप मिलीं, उनमें से अधिकतर को पंचवटी की दीवारों पर जगह दी गई है।

पावर सब स्‍टेशन
पीएम हाउस में एक पावर सब स्टेशन है, जो प्रधानमंत्री आवास के लिए अलग से बिजली सप्लाई करता है। इसके अलावा एम्स के डॉक्टरों और सहायक स्टाफ की एक पूरी टीम चौबीसों घंटे यहां तैनात होती है। यहां एंबुलेंस की भी व्यवस्था है। वाजपेयी के स्पीच राइटर रह चुके हर्ष श्रीवास्तव कहते हैं, ‘वाजपेयी के सारे निजी काम 7 RCR पर ही होते थे। हालांकि, वाजपेयी जी खान मार्केट में अपने रेगुलर डेंटिस्‍ट के पास खुद जाते थे।’
PM3
फिल्‍मों की स्क्रीनिंग भी
7 RCR में पीएम के लिए कई फिल्मों की खास स्‍क्रीनिंग भी हो चुकी है। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग यहां हो चुकी है।

कैसी है सुरक्षा व्यवस्था ?

प्रधानमंत्री के रिश्तेदार भी बिना पहले सूचना दिए प्रधानमंत्री आवास नहीं जा सकते। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के दोस्‍त-मित्र भी सीधे उनसे नहीं मिल सकते। प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू बताते हैं, ‘केवल वे विजिटर ही बंगले के भीतर आ सकते हैं, जिनके नाम प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी की ओर से एसपीजी टीम को दिए गए हैं।’ यह नियम सभी पर लागू होते हैं। नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर से लेकर, टॉप ब्यूरोक्रेट्स तक को पहचान पत्र होने पर ही एंट्री दी जाती है। जब कोई पीएम से मिलने पहुंचता है तो उसे एसपीजी सिक्योरिटी में ही प्रधानमंत्री तक ले जाया जाता है। सात रेस कोर्स रोड के जिस बंगले में पीएम रहते हैं, उसकी सुरक्षा एक विशेष सुरक्षा टीम करती है। इसके अलावा, करीब में ही स्थित होटल को ऊपर के चार फ्लोर खोलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, पीएम हाउस का इलाका नो-फ्लाई जोन है। बता दें कि मोदी की सुरक्षा में 500 एसपीजी कमांडो की तैनाती करने का फैसला किया गया है।

मालियों, चपरासियों और इलेक्ट्रिशियन्स की टीम
प्रधानमंत्री आवास में माली, चपरासी और इलेक्ट्रिशियन्स की टीम रोजाना काम करने आती है। उनके यहां रुकने की व्यवस्‍था नहीं होती। उन्हें रोजाना सघन तलाशी अभियान के बाद ही एंट्री दी जाती है। इन्‍हें एसपीजी की ओर से पास जारी किए जाते हैं। पीएम के लिए ड्राइवर, कुक, धोबी आदि की भी व्यवस्‍था होती है।

हेयर ड्रेसर, टेलर एक कॉल पर उपलब्ध
हेयर ड्रेसर, टेलर्स और स्टाइलिस्ट एक फोन कॉल पर प्रधानमंत्री आवास पर उपलब्ध हो जाते हैं। मनमोहन सिंह की ड्रेस तैयार करने वाले टेलर करण वढेरा बताते हैं कि उनकी एक टीम पीएम आवास से कॉल आते ही तुरंत पहुंच जाती है। कनॉट प्लेस स्‍ि‍थत वढेरा टेलर्स से ही मनमोहन सिंह अपने कपड़े सिलवाते रहे हैं। वढेरा बताते हैं कि वह खुद पीएम के कपड़ों का नाप लेने अपनी टीम के साथ जाते हैं।
PM4

पीएम के पास 6 बीएमडब्‍ल्‍यू कारें
प्रधानमंत्री आवास में पीएम के पास 6 बीएमडब्‍ल्‍यू कारों का बेड़ा भी है। वाजपेयी के पीएम रहने के दौरान इन कारों का ऑर्डर दिया गया था। इन 6 कारों में से 2 का इस्‍तेमाल पीएम खुद के लिए करते हैं। 2 कारें वीवीआईपी मेहमानों के लिए होती हैं, जबकि बाकी की कारें पीएम के काफिले में शामिल होती हैं।