फर्रखाबाद :बीती रात हुई फायरिग की घटना ने परेशान लोगो ने पुलिस अधीक्षक से भेट कर गिरफ़्तारी की मांग की थी | इन दिनों नालामछरठा में दहशत फैला रखी है | जिसमे सिपाही कमलेश की भूमिका पर सबालिया निशान लगे थे | एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है |
बीती रात सब्जी विक्रेता शेख मस्जिद नालामछरठा निवासी सब्जी विक्रेता जावेद को कुछ दबंगो ने रंगदारी देने से मना करने से बुरी तरह मारपीट कर दी थी | जिसका विरोध पास खड़े मोहम्मद गुलजार ने कर दिया तो कुंदन यादव व उसके साथियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और डर पैदा करने के लिए फायरिग कर दी थी | जिससे इलाके में दहशत फ़ैल गयी | सुचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी वाईपी सिंह व कोतवाल राजेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे थे | पुलिस ने मामले के सम्बन्ध में आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज करायी |
लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है |
परिजनो सोमवार को पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह से भेट की पुलिस अधीक्षक ने इन्हे कार्यवाही का भरोसा दिया है |परिजनों ने सिपाही कमलेश यादव पर भी आरोप हिस्ट्रीशीटरो से मिली भगत व कई अबैध काम कराने का भी आरोप लगाया था | इस दौरान नौशाद, चमन मिया,इकरार,ताहिर खान ,आफिस हुसैन आदि लोग मौजूद रहे |
सोमवार को कई शिकायते मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने घोडा नखास चौकी के सिपाही कमलेश यादव को निलंबित कर दिया है |