अखिलेश सरकार के मंत्री सतई राम की ट्रेन हादसे में मौत

Uncategorized

UP-Minister-Satai-Ram-Yadav-dies-in-accidentजौनपुर: उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्री सतई राम उनके ड्राइवर और गनर की ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। राज्यमंत्री का दर्जा हासिल सतई राम यादव की सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सतई राम उस वक्त अपनी कार में सवार थे और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ।

सतई राम यादव जौनपुर के रहने वाले थे। घटना के वक्त वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक सतई राम के साथ उनका ड्राइवर और गनर भी था। इन दोनों की भी सतई राम के साथ ही हादसे में मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

श्री यादव अपने घर खलसहां से लखनऊ में पार्टी की समीक्षा बैठक के लिए इनोवा कार से निकले थे। सुबह 10 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूर आरा गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्त्रासिंग पर कार अचानक बंद हो गई। चालक वाहन चालू करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान औड़िहार की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कार घिसटते हुए पचास मीटर दूर जाकर दूसरी तरफ खाईं में पलट कर क्षति‌र्ग्रस्त हो गई। हादसे में सतई राम यादव, गनर रोहित कुमार दीक्षित (35) निवासी हरदोई व चालक विक्रम वर्मा (27) निवासी अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

डेढ़ घंटे विलंब से थी ट्रेन

जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर ट्रेन रोज की अपेक्षा डेढ़ घंटे लेट थी। जिस ट्रेन को 8.25 बजे गुजर जानी चाहिए थी वह करीब 10 बजे गई और दुर्योग था कि सतई राम भी इसी समय वहां से गुजर रहे थे। इस दुर्घटना को पूर्वोत्तर रेलवे प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है। इस पर डीआरएम ने जांच का आदेश दिया है। अन्य अफसरों के साथ जांच के लिए एडीआरएम मौके पर पहुंच रहे हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]