मतगणना के बाद वापस जाते समय सुबोध यादव की हूटिंग करने पर पुलिस ने भाजपाइयों को खदेड़ा

Uncategorized

Subodh Yadavफर्रुखाबाद: मतगणना के चौदहवे राउंड में जीत का अंतर बढ़ता देख सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने यह कहते हुए मतगणना केंद्र छोड़ दिया कि आखिर एक विधानसभा कहाँ तक चार विधानसभाओ का मुकाबला करेगी| सपा प्रत्याशी के पुत्र और इलेक्शन एजेंट सुबोध यादव के मतगणना का अंत में केंद्र से बाहर निकलने पर केंद्र के बाहर कड़ी भाजपाइयों की भीड़ ने हूटिंग शुरू कर दी| इसके बाद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और सुबोध को उनकी कार तक पहुचाया|

दरअसल में अलीगंज विधानसभा में रामेश्वर को लगातार बढ़त तो मिल रही थी मगर वो इतनी नहीं हो पाती जितनी फर्रुखाबाद की चार विधानसभाओ में मुकेश की बढ़त को काट पाती| अलीगंज में रामेश्वर सिंह यादव को कुल पड़े मत में 127297 वोट मिले जबकि भाजपा के मुकेश राजपूत को 60642 वोट मिले| ये अंतर पहले राउंड से ही शुरू हो गया था| अलीगंज विधानसभा की गिनती तेजी से हुई और जब फर्रुखाबाद के चार राउंड गिण पाये तब तक अलीगंज के 9 राउंड वोट गिने जा चुके थे| अलीगंज के 9 राउंड वोटो की गिनती में मिली बढ़त को फर्रुखाबाद की चार विधानसभाओ ने 2 राउंड में ही बराबर कर दिया| इसके बाद जैसे ही फर्रुखाबाद की चारो विधानसभाओ के राउंड बढ़े तो मुकेश को लगातार बढ़त मिलने लगी| 14 वे राउंड तक की गिनती तक मुकेश 50000+ की लीड ले चुके थे| इस लीड को देख सपा प्रत्याशी समझ गए कि अब एक अकेले अलीगंज के सहारे ये चुनाव उन्हें नहीं मिल रहा है| उन्होंने मतगणना पंडाल छोड़ दिया उसके बाद उनके पुत्र सुबोध अंत तक डटे रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]