मतगणना में धांधली रोकने को भाजपा ने मेजर सुनील को सौपी फर्रुखाबाद की कमान

Uncategorized

Mukesh Sunilफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव की मतगणना में धांधली रोकने को भाजपा ने संसदीय क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पर्यवेक्षक आवंटित क्षेत्र में वोट गिनती में गड़बड़ी होने की स्थिति में संगठन व प्रशासन के बीच समन्वय का कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि एटा में कल्याण सिंह, फरुखाबाद में सुनील द्विवेदी, फैजाबाद में विनय कटियार, संतकबीरनगर में रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर में शिवप्रताप, कन्नौज में स्वतंत्रदेव, भदोही में देवेन्द्र चौहान, इटावा में सरिता भदौरिया, फतेहपुर में कृष्णा पासवान, लखनऊ में हृदयनारायण दीक्षित, को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

वाराणसी में लक्ष्मण आचार्य, कानपुर में सत्यदेव पचौरी व सलिल विश्नोई, गाजियाबाद में सत्यपाल मलिक, सलेमपुर में सूर्यप्रताप शाही, झांसी में रवि शर्मा, मेरठ में सत्यप्रकाश अग्रवाल व रविन्द्र भड़ाना, बरेली में राजेश अग्रवाल व अरुण कुमार, फूलपुर में केसरीनाथ त्रिपाठी, अमेठी में गोपाल टंडन और बिजनौर में अशोक कटारिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इसी तरह बाराबंकी में समीर सिंह, रायबरेली में भिखारी सिंह, सहारनपुर में सुरेश राणा, कैराना में संगीत सोम, मुजफ्फरनगर में अशोक कंसल, नगीना में लोकेन्द्र चौहान, मुरादाबाद में विजयपाल तोमर, रामपुर में सूर्यप्रकाश, सम्भल में गोपाल अंजान, अमरोहा में भूपेन्द्र सिंह, बागपत में अश्वनी त्यागी, गौतमबुद्धनगर में नवाब सिंह नागर, बुलंदशहर में वीरेन्द्र सिंह सिरोही व विमला सोलंकी, अलीगढ़ में तेजवीर सिंह, हाथरस में बेबीरानी मौर्या, मथुरा में अमित अग्रवाल, आगरा में जगन गर्ग व योगेन्द्र उपाध्याय, फतेहपुर सीकरी में राम प्रताप, फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम व मनीष असीजा, मैनपुरी में रामनरेश अग्निहोत्री, बदायूं में बीएल वर्मा, आंवला में धर्मपाल सिंह, पीलीभीत में रामसरन वर्मा, शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना, खीरी में रामकुमार वर्मा, धौरहरा में जनार्दन मिश्र व लोकेन्द्र प्रताप, सीतापुर में अजीत, हरदोई में दयाशंकर, उन्नाव में रघुनन्दन भदौरिया, मोहनलालगंज में राघवेन्द्र सिंह, प्रतापगढ़ में मोती सिंह, फरुखाबाद में सुनील द्विवेदी, अकबरपुर में सतीश महाना, जालौन में बालचन्द्र, हमीरपुर में बाबूराम निषाद, बांदा में रमेश द्विवेदी व अजय पटेल, कौशांबी में हरिप्रताप सिंह, इलाहाबाद में यज्ञदत्त शर्मा, अंबेडकरनगर में जमुना प्रसाद, बहराइच में सुभाष त्रिपाठी, कैसरगंज में मुकुट बिहारी वर्मा, श्रवस्ती में सत्य देव सिंह, गोंडा में महेन्द्र सिंह, डुमरियागंज में उपेन्द्र शुक्ला, बस्ती में रामचन्द्र यादव, महाराजगंज में संतराज यादव, गोरखपुर में विनोद पाण्डेय, बांसगांव में विजय बहादुर, लालगंज में विनोद राय, आजमगढ़ में नरेन्द्र सिंह, घोसी में रामजी सिंह, देवरिया में जन्मेजय सिंह, बलिया में उपेन्द्र तिवारी, जौनपुर में सीमा द्विवेदी, मछलीशहर में जगतनारायण, गाजीपुर में शिवनाथ यादव, चंदौली में केदारनाथ सिंह, मीरजापुर में मनोज, राबर्ट्सगंज में जयप्रकाश चतुर्वेदी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।1राब्यू, लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना में धांधली रोकने को भाजपा ने संसदीय क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पर्यवेक्षक आवंटित क्षेत्र में वोट गिनती में गड़बड़ी होने की स्थिति में संगठन व प्रशासन के बीच समन्वय का कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि एटा में कल्याण सिंह, फैजाबाद में विनय कटियार, संतकबीरनगर में रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर में शिवप्रताप, कन्नौज में स्वतंत्रदेव, भदोही में देवेन्द्र चौहान, इटावा में सरिता भदौरिया, फतेहपुर में कृष्णा पासवान, लखनऊ में हृदयनारायण दीक्षित, वाराणसी में लक्ष्मण आचार्य, कानपुर में सत्यदेव पचौरी व सलिल विश्नोई, गाजियाबाद में सत्यपाल मलिक, सलेमपुर में सूर्यप्रताप शाही, झांसी में रवि शर्मा, मेरठ में सत्यप्रकाश अग्रवाल व रविन्द्र भड़ाना, बरेली में राजेश अग्रवाल व अरुण कुमार, फूलपुर में केसरीनाथ त्रिपाठी, अमेठी में गोपाल टंडन और बिजनौर में अशोक कटारिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इसी तरह बाराबंकी में समीर सिंह, रायबरेली में भिखारी सिंह, सहारनपुर में सुरेश राणा, कैराना में संगीत सोम, मुजफ्फरनगर में अशोक कंसल, नगीना में लोकेन्द्र चौहान, मुरादाबाद में विजयपाल तोमर, रामपुर में सूर्यप्रकाश, सम्भल में गोपाल अंजान, अमरोहा में भूपेन्द्र सिंह, बागपत में अश्वनी त्यागी, गौतमबुद्धनगर में नवाब सिंह नागर, बुलंदशहर में वीरेन्द्र सिंह सिरोही व विमला सोलंकी, अलीगढ़ में तेजवीर सिंह, हाथरस में बेबीरानी मौर्या, मथुरा में अमित अग्रवाल, आगरा में जगन गर्ग व योगेन्द्र उपाध्याय, फतेहपुर सीकरी में राम प्रताप, फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम व मनीष असीजा, मैनपुरी में रामनरेश अग्निहोत्री, बदायूं में बीएल वर्मा, आंवला में धर्मपाल सिंह, पीलीभीत में रामसरन वर्मा, शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना, खीरी में रामकुमार वर्मा, धौरहरा में जनार्दन मिश्र व लोकेन्द्र प्रताप, सीतापुर में अजीत, हरदोई में दयाशंकर, उन्नाव में रघुनन्दन भदौरिया, मोहनलालगंज में राघवेन्द्र सिंह, प्रतापगढ़ में मोती सिंह, अकबरपुर में सतीश महाना, जालौन में बालचन्द्र, हमीरपुर में बाबूराम निषाद, बांदा में रमेश द्विवेदी व अजय पटेल, कौशांबी में हरिप्रताप सिंह, इलाहाबाद में यज्ञदत्त शर्मा, अंबेडकरनगर में जमुना प्रसाद, बहराइच में सुभाष त्रिपाठी, कैसरगंज में मुकुट बिहारी वर्मा, श्रवस्ती में सत्य देव सिंह, गोंडा में महेन्द्र सिंह, डुमरियागंज में उपेन्द्र शुक्ला, बस्ती में रामचन्द्र यादव, महाराजगंज में संतराज यादव, गोरखपुर में विनोद पाण्डेय, बांसगांव में विजय बहादुर, लालगंज में विनोद राय, आजमगढ़ में नरेन्द्र सिंह, घोसी में रामजी सिंह, देवरिया में जन्मेजय सिंह, बलिया में उपेन्द्र तिवारी, जौनपुर में सीमा द्विवेदी, मछलीशहर में जगतनारायण, गाजीपुर में शिवनाथ यादव, चंदौली में केदारनाथ सिंह, मीरजापुर में मनोज, राबर्ट्सगंज में जयप्रकाश चतुर्वेदी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]