फर्रुखाबाद : अपनी कार्य गुजारी के लिए जाना जाने बाला जिला नगरीय विकास अभिकरण के बाबुओ की कमीशन खोरी की आदत के चलते कई जगहों पर चल रहा निर्माण कार्य वाधित हो गया है | कारण ठेकेदारों को उनका भुगतान नही मिल पा रहा है |विभाग के बाबू मोटी रकम लेने के चक्कर में मामला दबाये बैठे है | जिससे कई मलिन बस्तियों के सहित कार्य बाधित हो गया है |
डूंडा के माध्यम से करोडो रुपये की लागत नगर की मलिन बस्तियों में परवान चढ़ना था | इन कार्यो पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने एसडीएम संतराम को प्रभारी अधिकारी बनाया है |एसडीएम पूरे जनपद के विकास कार्यो का सत्यापन करने में जुटे है | लेकिन इस सत्यापन से विभाग पर कोई खास असर नही पड़ रहा है | कुल मिलकर भोपतपट्टी,नारायनपुर,बढपुर सहित कई जगह कार्ययोजना लटकी हुई है |
इस सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी जेडए खान ने बताया की एकाउंटेंट की लापरवाही के चलते अभी तक मामले लटके पड़े है | इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व डूंडा डायरेक्टर से शिकायत करने से शिकायत करने की तैयारी चल रही है |