फर्रुखाबाद : भीषण गर्मी को देखते हुए अब परिषदीय विघालयो की परिक्षाओ की तारीख बदल कर पांच मई कर दी गयी है | पहले यह परीक्षाएं 18 मई को होनी थी |
नये समय के अनुसार कक्षा एक और दो की परीक्षा सुबह सात बजे से नौ बजे तक व तीन से आठ की परीक्षा सुबह सात से नौ बजे और 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है | नई स्किम के अनुसार कक्षा एक दो की पांच मई को हिन्दी मौखिक, 6 मई को हिन्दी, 7 मई को गणित मौखिक, 8 मई को गणित लिखित, वही कक्षा तीन, चार पांच की पांच मई को हिन्दी, 6 मई को समाजिक अध्यन, आठ मई को गणित, नैतिक शिक्षा, कार्यअनुभव, नौ मई अंग्रेजी, दस मई को कला, संगीत, व्यायाम, शारीरिक शिक्षा की परीक्षाये सम्पन्न करायी जाएगी |
वही कक्षा 6, कक्षा 7 और कक्षा आठ की परीक्षाये पांच मई को हिन्दी, बेसिकक्रास्ट, कला, सम्बन्धित कला, 6 मई को हिन्दी प्रथम, संस्कृत, उर्दू , 7 मई को विज्ञानं, पर्यावरण, आठ मई को अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, 9 मई को अंक गणित, बीज गणित, रेखा गणित, दस मई को इतिहास व नागरिक शास्त्र, भूगोल की परीक्षा सामाप्त करायी जाएगी |
लेकिन विभाग के पास अभी तक इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है | शनिवार दोपहर जिला समन्वयक एसएन मिश्रा ने व्लाक बढपुर में बैठक के दौरान पुरानी स्किम ही बांटते नजर आये |
बीएसए नरेन्द्र शर्मा से इस सम्बन्ध में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन पर कोई ऊत्तर नही दिया |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]