गोरखधंधा: 6 साल से बेसिक शिक्षा कार्यालय ने नहीं भेजी इनकम टैक्स रिपोर्ट

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: इनकम टैक्स विभाग को चूना लगाने में सरकारी विभाग भी पीछे नहीं है| बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पिछले ६ साल से शिक्षको के वेतन से इनकम टैक्स तो काटा मगर उसकी डिटेल इनकम टैक्स को नहीं भेजी| नतीजतन आयकर विभाग शिक्षको को लगातार नोटिस भेज रहा है जिससे शिक्षको की नींद उडी हुई है| इस मामले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एक ज्ञापन वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेज कर लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा फर्रुखाबाद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है|

वर्ष 2007-08 का बोनस और छटवे वेतन आयोग के तीन महीने के वेतन का अंतर एवं वरिष्ठ को कनिष्ठ से कम वेतन मिलने की शिकायत भी की गयी है| भेजे गए प्रार्थना पत्र में शिक्षको के हित में निर्णय लेकर मदद करने की गुहार लगाई गयी है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]