अधिकारियो की चाटुकारिता में लगे व्यायाम शिक्षक लगा रहे लाखो बच्चो के भविष्य को चुना

Uncategorized

imagesफर्रुखावाद : सरकार की योजनाओ को कैसे चुना लगाया जाता है यह तो कोई बेसिक शिक्षा विभाग से सीखे | बच्चो के भविष्य से किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है | विभाग में कभी भोजन के नाम पर तो कभी पंजीरी के नाम पर तो कभी ड्रेस के नाम पर करोंड़ों रूपए डकारे जा रहे है | एक ताजा मामला सामने आया बीते तीन साल से प्रायमरी स्कुलो के बच्चो को व्यायाम शिक्षा के नाम पर कुछ भी नही कराया गया | ना ही व्लाक स्तर पर प्रतियोगिताये करायी गयी | जिसकी मुख्य वजह है जनपद में तैनात व्यायाम शिक्षको का अधिकारियो की चाटुकारिता कर के अपने दायित्व से कन्नी काट कर स्कुलो में न जाना| अधिकारी भी जान जानबूझ कर अपनी आँखे बंद किये है |

YOG GURU 1 चाटुकारिता की हद तो तब पार होती है जब पता चलता है की इस पद पर वह शिक्षक तैनात है जो इस इस योग्य है ही नही और जो शिक्षक योग्य है उनको तैनात नही किया जा रहा है | कुछ विधालय के समय अपनी जडीबुटी बेचते दिखायी देते है तो कुछ अमानक तरीके से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बोर्ड परीक्षा के मुल्यांकन करते नजर आ रहे है | कुल मिलाकर इस गोलमाल में जनपद के तकरीवन एक लाख सत्तर हजार मासूमो का भविष्य अधर में है | इसी मुद्दे पर प्राथमिक शिक्षक संघ भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत कर चूका है और मतगणना के उपरांत बड़े स्तर पर आन्दोलन करने की तैयारी भी कर रहा है |

जाने किस तरह से व्यायाम शिक्षक कर रहे लाखो बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ –
दरअसल परिषद के सभी सात व्लाको में तैनात व्यायाम शिक्षक शमसाबाद बाद व्लाक में राजकुमार ,कायमगंज व्लाक में आलोक यादव,नवावगंज व्लाक में मनीष यादव, राजेपुर व्लाक में प्रदीप यादव कमालगंज व्लाक में पंकज शर्मा, मोहम्दाबाद व्लाक में संजीव यादव , बढपुर व्लाक में प्रभारी डीआईओएस के सबसे करीबी सुधीर कुशवाहा नगर क्षेत्र के शैलेंद्र गंगवार तैनात है | जिसमे केवल नगर क्षेत्र के प्रभारी व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र गंगवार ने तो प्रतियोगिता करायी अन्य व्लाक इस से बीते तीन साल से महरूम है |

PANKAJ SHARMAसभी व्यायाम शिक्षक अहरिता के आधार से नियुक्ति ना पाकर केवल अधिकारिओ की चाटुकारिता से मलाई काट रहे है | प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस बाबत लिखित शिकायत बीएसए से पहले ही की है | संगठन के वरिष्ट शिक्षक नेता अरेन्द्र कुमार ने बताया की उन्होंने शिकायत की है यदि अबैध तरीके से नियुक्त किये गये सभी शिक्षको को नही हटाया गया तो जल्द इस सम्बन्ध में अभियान चलाया जायेगा |
कुल मिला कर परिषद में लगभग एक लाख सत्तर हजार बच्चे बेसिक शिक्षा विभाग की फाइलो में दर्ज है | मजे की बात तो यह है की बढपुर व्लाक के व्यायाम शिक्षक सुधीर कुशवाहा इन दिनों प्रभारी डीआईएसओ भगवत पटेल की सेवा में है और उनके साथ राजकुमार,संजीव कटियार, चमन शुक्ला भी शोभा बढ़ा रहे है | बात यह आई की परिषद विधालयो के यह व्यायाम शिक्षक प्रभारी डीआईएसओ के साथ इन दिनों क्या कर रहे है | इस पर जिला व्यायाम शिक्षिका कामनी कौशल ने बताया की प्रभारी डीआईएसओ भगवत पटेल ने मतगणना जागरूकता रैली के लिए इन चारो अध्यापको को विभाग से माँगा था |
लेकिन मतदान ख़त्म हो चूका है और बीते दिन जब डीआईओ एस भगवत पटेल जब राजकीय बालक इंटर फतेहगढ़ पंहुचे तो व्यायाम शिक्षक सुधीर कुशवाह साथ में थे | शिक्षक सुधीर
कुशवाह स्कूल में भी नजर नही आते है |
और तो और व्लाक व्यायाम शिक्षक पंकज शर्मा विधालय ना जाकर जहानगंज में बाबा राम देव की जड़ी बूटी बेच रहे होते है |
कुल मिलाकर पूरा विभाग जनपद के लगभग एक लाख 70 हजार बच्चो के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है | प्रशासन चुप्पी साधे है | इस सम्बन्ध में प्रभारी बीएसए को फोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन बंद मिला |