मीट बेचने के विवाद में कसाईओ में चाकू चले

Uncategorized

CHAKUफर्रुखाबाद : गुरुवार शाम को कसाईओ में मीट को बेचने को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी गुस्साये कसाईयो में चाकू चल गये जिसमे एक कसाई घायल हो गया | पुलिस ने घायल का लोहिया में मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली |

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी कसाई महरूफ पुत्र रहूफ के साथ मोहल्ले के ही दुसरे कसाई शमशाद ,अच्छन, शहरुख से मीट बेचने को लेकर विवाद हो गया | विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडो के साथ चाकू भी चल गये |
जिसमे महरूफ घायल हो गया |
घायल महरूफ ने मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने शहरुख की तहरीर पर शमशाद,अच्छन,शाहरुख़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घायल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया है |