शार्ट सर्किट से लगी आग में दो घरो का सामान राख, फायर ब्रिगेड नही पहुची

Uncategorized

aag1फर्रुखाबाद : अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दो घरो का सामान जल कर राख हो गया | लोगो ने वमुश्किल हैंडपंप व समर आदि चला कर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन सामान तबतक राख हो चूका था | मौके पर पहुचे तहसील कर्मियों ने आग में हुए नुकसांन का आकलन किया |मौके पर फायर ब्रिगेड नही पहुची नही पहुची |

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मुहल्ला चिलांका निवासी बलवीर सिंह पुत्र झब्बूलाल के घर में अचानक शार्टसर्किट से आग लग गयी। इस आग ने सबसे पहले घर में पडे छप्पर को अपनी चपेट में लेते हुये घर में रखे बैड़, चारपाई, लिहाफ, गद्दा, कीमती कपडे आदि घरेलू सामान सहित 6 हजार रूपये की नकदी को जलाकर राख कर दिया। मौके पर पहुंचे दैवीय आपदा विभाग के विनोद सक्सेना ने आग से हुये क्षति का आकलन लगभग 22 हजार रूपये किया।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा में राजेन्द्र पुत्र नत्थूलाल के घर में भी बिजली के तारों से निकली चिंगारी से रजाई गद्दों में आग लग गयी। आग से विकराल रूप ले लिया जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक इस आग ने घर में रखे सामान, कपडे आदि के साथ साथ 5 हजार रूपये की नकदी को जलाकर खाक कर दिया। दोनों ही घटनाओं में लगी आग को बुझाने के लिए आस पास के लोगों ने हैण्ड पम्प व अपने अपने घरों से समर आदि चलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं चिलांका में लगी आग के लिए मुहल्ले वासियों फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। और तब तक दो घरो का सामान जल कर खाख हो चूका था |