सीआईएसएफ की सुरक्षा भेद मंडी में घुसी मैजिक

Uncategorized

फर्रुखावाद : लोक सभा चुनाव के बाद इवीएम का भंडारण सातनपुर मंडी में किया गया है जिसमे सीआईएसएफ की सुरक्षा लगायी गयी है | ,MAGICप्रशासन का दावा है की उस पूरे मंडी परिसर को पूर्ण रूप से निषेध कर दिया गया है जिस जगह पर एवीएम रखी गयी है | लेकिन प्रशासन का दावा तब गलत साबित हुआ जब एक मैजिक बिना किसी रुकावट के उस परिसर में घुस गयी जहा मशीने रखी है | पुलिस ने मैजिक व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है हेल्पर मौका पा कर भाग गया ebm|

दरअसल सातनपुर गल्ला मंडी में परिंदे को भी बिना इजाजत पर मारने की इजाजत नही है | लेकिन सोमवार दोपहर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर करसान निवासी अध्यापक रमेशचंद्र वर्मा का गेंहू मैजिक सख्या यूपी 76 के 372 ने अचानक मंडी में प्रवेश किया | मैजिक में दस बोरी गेंहू की लदी हुई थी | मंडी का मुख्य गेट खुला होने की वजह से वह सीधी गल्ला मंडी परिसर में ही घुस गयी और मंडी के कई चक्कर लगाये |

पहले तो सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान कुछ समझ नही पाए बाद में जब उन्हें पता चला की गाड़ी किसी की निजी है और उसमे गेंहू भरा है तो हडकंप मच गया | जवानो ने गाड़ी को रोक कर पूछताछ की इसी बीच मैजिक का हेल्पर फरार हो गया और चालक को भी भागने के चक्कर में चोट लगी | सुचना पर पुलिस ने मैजिक चालक को हिरासत में ले लिया और गाड़ी भी शहर कोतवाली में खडी करा ली | गेंहू के मालिक रमेश चन्द्र वर्मा अत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज में अध्यापक है |

उन्होंने बताया की मैजिक के चालक को इस बात का पता नही था की मंडी में वाहनों का प्रवेश वर्जित है | पुलिस मामले की जाँच कर रही है |