बीजेपी ने किए हमले तेज, जारी की ‘दामादश्री’ पर फिल्म

Uncategorized

Robert Wadraनई दिल्ली। बीजेपी ने रविवार को गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक सीडी जारी की। इस सीडी में वाड्रा पर राजस्थान और हरियाणा में करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल कब्जाने का आरोप लगाया। इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बौखलाए चूहों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। प्रियंका ने कहा कि वो ऐसे आरोपों से डरने वाली नहीं हैं।

बीजेपी ने रविवार को गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक सीडी जारी की। इस सीडी में वाड्रा पर राजस्थान और हरियाणा में करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल कब्जाने का आरोप लगाया। इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बौखलाए चूहों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। प्रियंका ने कहा कि वो ऐसे आरोपों से डरने वाली नहीं है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर अब तक का सबसे जोरदार हमला बोला। इस हमले की जद में सीधे गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा हैं। बीजेपी ने बाकायदा दामादश्री नाम से एक सीडी जारी की। सीडी के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ ही सालों में हरियाणा और राजस्थान में करोड़ों की जमीन हथियाई। इसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी मदद की। गांधी परिवार से इस पर सफाई मांगते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनकी छत्रछाया के बिना ऐसा नहीं हो सकता था, लिहाजा उन्हें इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।

बीजेपी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार के दामाद रार्बट वाड्रा की एक लाख की संपत्ति कुछ ही साल में तीन सौ करोड रुपये की कैसे हो गई। उन्होंने कहा कि इस सवाल का कांग्रेस का कोई नेता जवाब नहीं दे रहा है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से इस पर सफाई मांगी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की मदद से वाड्रा की कंपनियों ने नियम के विरुद्ध तथ्यों को छिपा कर इन दोनों राज्यों पर बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद की और फिर उसे वहां की सरकारों की मदद से ऊंची कीमत पर बेचा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने आपराधिक कार्यों को करने में मदद की बाद में उसे पुरस्कृत भी किया गया।

चुनावी बयानबाजी से इतर पहली बार रॉबर्ट वॉड्रा पर बीजेपी के इतने सधे वार से कांग्रेस सकते में थी। बड़ी देर तक कोई नेता मामूली प्रतिक्रिया देने भी सामने नहीं आया। रायबरेली में मां के लिए चुनाव प्रचार कर रही प्रियंका तक भी ये खबर पहुंची और प्रियंका ने उतने ही आक्रामक अंदाज में पलटवार किया।

प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रहे हैं। मुझे पता था चुनाव से पहले झूठों को दोहराया जाएगा। इन आरोपों में नया कुछ नहीं है। जो कहना चाहते हैं कहें मैं डरूगीं नहीं। मैं इऩकी नकारात्मक, शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी।

दरअसल रायबरेली और अमेठी से ही प्रियंका ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंदर मोदी को लगातार निशाना बनाया। रविवार को भी रायबरेली की एक चुनावी सभा में प्रियंका ने मोदी के ही जुमले से उन पर सीधा वार किया।

प्रियंका गांधी ने कहा, देश को चलाने के लिए 56 इंच के सीने की ज़रूरत नहीं, एक दरिया जैसा दिल चाहिए। मेरे परिवार के सदस्यों का धर्म है देश की सुरक्षा करना।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
अब तक बीजेपी प्रियंका गांधी को निशाना बनाने से बचती रही है। इसकी वजह प्रियंका का अमेठी-रायबरेली तक सिमटे रहना था। लेकिन सूत्रों की मानें तो मोदी पर प्रियंका के लगातार हमलों से बीजेपी तिलमिलाई हुई है। उसके नेताओं को लगता है कि राहुल और सोनिया के मुकाबले प्रियंका के हमले धारदार हैं। लिहाजा रॉबर्ट वॉड्रा पर पार्टी इस तरह आक्रामक हुई।