शादी समारोह में जा रही महिला का पर्स उड़ाया

Uncategorized

चोरीफर्रुखाबाद : एक शादी समाहरोह में जा रही महिला का पर्स रोडबेज बस के अन्दर से शातिर ने पार कर दिया | जानकारी होने पर पर्स की तलाश की गयी लेकिन उसका कही कोई पता नही चल सका |

शहर कोतवाली के राजकीय इंटर कालेज के निकट रहने बाले कपडा व्यापारी महेश चन्द्र वाजपेयी की पत्नी रानी वाजपेयी एक शादी समाहरोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थी| शुक्रवार शाम को दिल्ली जाने वाली बस पर महिला जैसे ही सवार हुई तो एक व्यक्ति ने सीट खाली कर उन्हें बैठ जाने को कहा | महिला जैसे ही सीट पर बैठी उसी दौरान किसी ने उसके कंधे पर टगी पर्स की तनी काट कर पर्स गायब कर दी |
कुछ समय के बाद जब महिला को इसका पता चला तो पर्स को तलाश किया लेकिन कही नही मिला | महिला रानी वाजपेयी ने बताया की उसकी पर्स में दो अगुठी ,एक मोवाइल ,चार हजार रूपये अन्य कीमती सामान भी था जो चला गया | मामले की सूचना पुलिस को महिला ने नही दी है | उसने बताया की बरात से बापस आ कर कोतवाली में रिपोर्ट लिखायेगी | कोतवाली से
एसएस आई हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया की मामला उनके जानकारी में नही है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी |