फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव में अब सब जितने वोट पड़ने थे पड़ गए| चार विधानसभाओ में खूब सूरमा वोट प्रतिशत बढ़ाने में लगे| मतदान प्रतिशत भी बढ़ा| मगर जो प्रतिशत अलीगंज से आ रहा है वो चार अन्य विधानसभाओ से सबसे ज्यादा है| जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से मिली पुष्ट सूचना के अनुसार फर्रुखाबाद की चार विधानसभाओ में पड़े वोट का प्रतिशत 60.18 है| जबकि अलीगंज में 65.75 फ़ीसदी वोट पड़े|
हालाँकि अलीगंज विधानसभा के लगभग तीन दर्जन बूथों पर जमकर वोटो की लुटाई हुई है| कई मत दाताओ ने अपने भेजे सन्देश में कहा है कि पहले तो उन्हें मतदान केन्द्रो पर जाने से रोक दिया गया और जब वे शिकवा शिकायत करके पहुंचे तो पता चला कि उनका वोट पड़ चुका है| शुक्र है कि फर्रुखाबाद में बहुत कोशिश करने के बाबजूद यह बीमारी ज्यादा नहीं फैली|