रसोई के राजा की बाजार में धमक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रसोई का राजा कहा जाने वाला आलू बाजार में आ गया है| पुराना आलू खाने से ऊबे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम टीका नगला निवासी महाराम शाक्य 6 बीघा आलू को खोदकर सातनपुर मंडी में सीताराम शाक्य की आढत पर पहुंचे| ग्राम कीरतपुर निवासी व्यापारी पंकज कटियार ने आलू को 881 रुपये प्रति कुंतल के भाव में खरीदा|

आढ़ती सीताराम ने बताया कि तौलने पर आलू 26 कुंटल निकला| शीतग्रहों की मंडी में छट्टा आलू का भाव 550 से 600 रुपये तथा बीजा आलू का भाव 525 से 575 रुपये प्रति कुंटल है| मंडी में आलू की खरीददारी धीमी हो जाने के कारण गुहाटी के लिए आलू की रेक भेजने की तैयारी की जा रही है|

शीतग्रहों में अभी 15 प्रतिशत आलू भंडारित है| बीज तैयार करने के लिए अभी भी आलू की बुबाई की जा रही है| बीते वर्ष नया आलू 1200 रुपये प्रति कुंटल बिका था|