फर्रुखाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने क्रिश्चियन कालेज मैदान पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए महंगाई, गरीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों की अनदेखी के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया तो सूबे की ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए सपा सरकार पर हल्ला बोला।
जनता के राष्ट्रीय स्वाभिमान को झकझोर कर उन्हें यह बताने की कोशिश की कि यथार्थशास्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार इन मुद्दों पर सर्वाधिक प्रभावी रही। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाज के हर वर्ग के नब्ज पर फोकस किया। सबसे पहले उन्होंने मंहगाई पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आती है तो महंगाई बेकाबू हो जाती है, इसलिए उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की।
राजनाथ के आने से पहले सभा को सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, मिथलेश अग्रवाल, प्रांशु द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]