सपा कार्यालय के सभागार में आजम खान ने की मीटिंग

Uncategorized

Azam Khan1फर्रुखाबाद; उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और स्टार प्रचारक आज़म खान को आचार संहिता के मामले में जनसभा और जनसम्पर्क पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद आज दोपहर लगभग तीन बजे आज़म खान फर्रुखाबाद में पहुंचे | फतेहगढ़ स्थित सपा कार्यालय पर बंद कमरे में आज़म खान ने मुस्लिम समाज के साथ बैठक कर सपा प्रत्याशी को जिताने की रणनीति बनायीं| सूत्रों के मुताबिक उंहोने सजातियो की बैठक में चुनाव आयोग द्वारा खुद के गिरफ्तार होने की आशंका भी जताई| बैठक में एक सपा विधायक और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Azam Khan Baithakबैठक में भाजपा पर आरोप लगाते हुए समझाया कि अगर मोदी की सरकार बन गयी तो देश में सम्प्रदियता की आग फैलेगी| उन्होंने कहा कि भाजपा का एक नेता गिरिराज किशोर कह रहे है कि चुनाव में हारने के बाद पाकिस्तान चले जाओ| इस पर आज़म खान ने कहा कि हम क्यों पाकिस्तान चले जाए, हमने भी तो आज़ादी की लड़ाई में उतनी ही भागीदारी की है| और हमें जाना होता तो बटबारे के समय ही चले जाते| हिंदुस्तान ही हमारी सरजमीं है|

आज़म खान ने कहा कि मुस्लमान मुजफ्फरनगर के दंगो की सजा समाजवादी पार्टी को न दे क्योंकि गुजरात और मुजफ्फरनगर के दंगो में जमीन आसमान का अंतर है| उन्होेन दावे के साथ कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा भाजपा ने कराया था| उन्होंने कांग्रेस को भी अड़े हाथो लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया और आज लोग मुल्क को परस्पर फुट डालो और राज करो की नीति पर चलकर गलत रास्ते पर ले जाना चाहते है| ऐसे राजनैतिक दलसे जनता को सावधान रहना होगा|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]