फर्रुखाबाद : बीते शुक्रवार की रात एक युवक की ईट से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही भी की थी |शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भरे ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रविवार को पुलिस से आरोपी को दबोच लिया है |
थाना मऊदरवाजा पुलिस को बीती रात करीब 10 बजें सुंदरलाल ने पुलिस को सूचना थी । कि पागल युवक ने शिवकुमार को ईटो से कुचल कर मार ड़ाला है। दरअसल थाना के ही जद में मोहल्ला शकीर अली में ग्रीश चन्द्र गुप्ता का नलकूप लगा है | नलकूप पर भाऊटोला निवासी शिवकुमार राजपूत व ग्राम नगला झौनी निवासी सुदंरलाल शाक्य ग्रीश चन्द्र के खेतो की देखभाल करते थे। नलकूप पर ही युवक की ईट से पीट पीट कर हत्या की गयी थी | पुलिस ने शक के आधार पर सुन्दर लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी | बाद में युवक शिवकुमार नही निकला |
बीबीगंज चौकी इंचार्ज डीके पाण्डेय ने शव को पुलिस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था |सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना पुलिस ने हत्यारे सनकी नगर के मोहल्ला मेमरान निवासी हरिकिशन शाक्य पुत्र स्वर्गीय मामा रामलाल शाक्य को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हरिकिशन को हथियापुर से गिरफ्तार किया। हरिकिशन ने बताया कि शिवकुमार ने शराब के नशे में मुझे गाली दी थी जिससे उसके सिर में ईटे मारी थी और वह मर गया | पुलिस ने मौके पर खून से सनी ईट कब्जें में ले ली थी। मृतक शिवकुमार बीते 4 माह पूर्व ग्राम पचपुखरा निवासी कल्लू के होटल पर कार्य करता था।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्री कान्त यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं की है उन्होंने बताया है की घटना के सबंध में अभी जाँच की जा रही है |
सनकी ने गाली देने पर अज्ञात युवक की ईट मार कर हत्या कर दी थी। । जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही है। हरिकिशन का मकान बीते कई वर्षो पूर्व बिक चुका है। वह मोहल्ला गढ़ी साकिर अली स्थित मस्जिद में रहता था। और वहा की साफ सफाई के अलावा मजदूरी करके पेट भरता था। हरिकिशन ने बताया कि शिवकुमार ने शराब के नशे में मुझे गाली दी थी।
तभी मैने । पुलिस अभी तक शिवकुमार के मूल पते को नही तलाश कर सकी। और बाद में वह झौनी नगला निवासी सुदंरलाल शाक्य के साथ मस्जिद के निकट मऊदरवाजा निवासी लाला ग्रीश चन्द्र गुप्ता के नलकूप पर रहता था। कल्लू ने हत्या के मामले में सुदंरलाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना की सूचना देने वाले सुदंरलाल को हिरासत में ले लिया था। शिवकुमार की हत्या परसो रात करीब 10 बजें की गई थी। पुलिस ने मौके पर खून से सनी ईट कब्जें में ले ली थी।