दूसरे दिन निकला गंगा से छात्र का शव

Uncategorized

ganga-kamalganjफर्रुखाबाद : बीते दिन गंगा में छात्र शिवम् डूब गया था लेकिन उसका शव निकाला नही जा सका था | शुक्रवार को गोताखोरों ने गंगा से शव निकाल लिया और परिजनों ने पुलिस को सुचना दिये बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया |

कमालगंज क्षेत्र के गांव उमराव नगला निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक विनोद शास्त्री का 15 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ शिवा गुरुवार दोपहर खेत पर था। खाना देने गये 8 वर्षीय भाई विकास को नाव पर बैठाने साथी नीरज के साथ गंगा तट पर आया। नाव दूसरे छोर पर खड़ी थी। इस पर शिवम साथी नीरज के साथ नाव लेने गंगा तैरकर पार करने लगा। इसी दौरान आयी तेज आंधी से शिवम गहरे पानी में चला गया। कुछ दूर तक साथी नीरज ने बचाने का प्रयास किया। पानी की गहराई अधिक होने पर नीरज हिम्मत हार गया और वह वापस किनारे आते ही बेहोश हो गया। गंगा तट पर बैठे जंजाली नगला निवासी रामसिंह की सूचना पर युवक के पिता विनोद, मां मनोरमा परिजनों व ग्रामीणों के साथ गंगा तट पर पहुंचे। पहले तो गांव के युवक गंगा में शिवम को तलाशते रहे, लेकिन गहराई अधिक होने पर बाहर निकल आये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से मदद ली। शिवम के पिता विनोद ने बताया गेहूं की थ्रेसिंग चल रही है। शिवम बुधवार को साथ गया था। उन्होंने बताया कि पुत्र शिवम आरपी इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने पर गोताखोर टार्च की रोशनी में तलाश करते रहे लेकिन शव बरामद नही हो सका था | शुक्रवार को गोताखोरों ने शिवम् का शव बरामद कर लिया | और उसका अंतिम संस्कार कर दिया |
थानाध्यक्ष मो. मुस्लिम खां ने बताया कि परिजनों ने घटना के संबंध में तहरीर नहीं दी है।