10वीं फेल हेमा ने खुद को बताया PhD: आप

Uncategorized

hema maliniनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। आप ने हेमा पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए आयोग से हेमा मालिनी का नामांकन ख़ारिज करने की मांग की है।

आप के मुताबिक हेमा ने धर्मेंद्र से शादी के दौरान 21 अगस्त 1979 को उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल किया था। तब हेमा का नाम आयशा और धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान रखा था। लेकिन हलफनामे में इसका जिक्र नहीं है।

इसके साथ ही आप ने हेमा की शिक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। आप के मुताबिक हेमा ने शपथ पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता पीएचडी मानद उपाधि दर्शायी है, जबकि वो हाई स्कूल फेल हैं। इसलिए पीपुल एक्ट 2010 के आधार पर उनका पर्चा ख़ारिज किया जाए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]