फर्रुखाबाद: चुनावी तैयारियों में पुलिस के बल पर चुनाव जीतने की मंशा पर काफी हद तक चुनाव आयोग ने पानी फेर दिया है| एसपी, डीएम और कई बड़े अधिकारियो के बदले जाने के बाद थानों के इन्चार्जो की बारी चल रही है| पिछले दिनों नवाबगंज के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर हुए तो अब थानाध्याश जैथरा और राजा का रामपुर की बारी आई है| ये दोनों थाणे फर्रुखाबाद लोकसभा की अलीगंज विधानसभा इलाके में आते है| दोनों को चुनाव आयोग ने हटा दिया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
चुनाव आयोग के आदेश पर एटा के पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने एसओ राजाकारामपुर देवेन्द्र कुमार पांडे तथा एसओ जैथरा इन्द्रेश भदौरिया को हटा दिया है। श्री पाठक ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी इंसपेक्टर राजवीर सिंह की थाना जैथरा में तथा रमेश चन्द्र तिवारी की थाना राजाकारामपुर में तैनाती की है। इन्दे्रश कुमार को कन्ट्रोल रूम प्रभारी एव श्री पांडे को एसएसपी का पेशकार बनाया गया। इन्द्रेश 3 वर्षो से इसी थाने मे तथा जिले में 5 सालों से तैनात थे। दोनो एसओ को हटाये जाने के लिये भाजपा, बसपा व काग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आदेश मिलते ही श्री सिंह ने थाने का चार्ज ले लिया।