पवनदेव का मोदी की सभा पर प्रहार- पांच मिनट में 3डी सभा का मंच ध्वस्त

Uncategorized

MODI 3D SET 1फर्रुखाबाद: लगभग 650 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आये तूफ़ान ने पांच मिनट में ही जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया| सैकड़ो पेड़ टूट गए| हाई टेंशन बिजली के तार टूटने से बिजली व्यवस्था फेल हो गयी| तूफ़ान के साथ आई वारिश और बिजली कड़कने से एक की मौत की खबर भी मिल रही है| मगर सबसे बड़ा नुकसान भाजपा के लिए होने वाली मोदी की 3D सभा का हुआ| एक करोड़ का सेट पांच मिनट में नेस्तनाबूद हो गया| पवन देवता का प्रहार मोदी के मंच पर ऐसा हुआ कि सभा में खलल पड़ गया| मंच को दुबारा खड़ा कर कार्यक्रम निर्धारित समय पर कराये जाने के लिए एक बार गांधीनगर की टीम जुट गयी है|

दोपहर लगभग 3 बजे अचानक बढ़ी गर्मी के बाद हवा का दबाब बनने से धुल भरी आंधी आई| अंधड़ के साथ आये तूफ़ान की रफ़्तार इतनी तेज थी कि जो रास्ते में आया हवा उसे उड़ा ले गयी| आज रात को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन क्रिश्चियन ग्राउंड में होना था| सेट लगाया जा रहा था| लगभग सारी तैयारी हो चुकी थी| सैटेलाइट से सिग्नल की टेस्टिंग हो चुकी थी| मंच पर मोदी ही काल्पनिक रूप से प्रगट होने वाले थे| मगर तूफ़ान ने सब निपटा दिया|
MODI 3D SET
मोदी को हिन्दुस्तान के किसी एक जगह भाषण देना था और उसे एक साथ दर्जनो स्थानो पर 3D तकनीक से लाइव किया जाना था| करोडो रुपये का 3D सेट मिनटों में भरभराकर गिर पड़ा| लेज़र प्रोजेक्टर गिरकर ध्वस्त हो गया| उपग्रह से सम्पर्क करने वाला एंटीना टूट गया| जिस वक़्त तूफ़ान आया उस वक़्त लगभग तीन दर्जन कर्मचारी और इंजीनियर काम में लगे हुए थे| वे बसो में छिप गए| वर्ना जन हानि भी हो सकती थी|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
गांधीनगर गुजरात की कंपनी से आये ऑपरेटर सरफराज के अनुसार सेट का फ्रेम टूटने के साथ ही मशीने भी टूट गयी है| कम्पनी के आदमी दुबारा से से सेट लगाने की कोशिश कर रहे है| मोदी की फर्रुखाबाद में लगी आज की 3D सभा का बड़ा फायदा मिलने जा रहा था| नगर में 3D प्रोग्राम को देखने का जनता में क्रेज भी था| मगर पवन देव ऐसे नाराज हुए कि मोदी का मंच ही ले डूबे|