भाजपाइयों ने पिलाई अंबेडकर जयंती में मोदी की घुट्टी

Uncategorized

BJPफर्रुखाबाद: अंबेडकर जयंती में खूब राजनीति हुई| बसपा से लेकर भाजपा तक ने अंबेडकर को अपना अपना बताया| जहाँ बसपा ने अंबेडकर की नीतियों पर चलने का बखान किया तो वहीँ भाजपा ने अम्बेडर के नाम पर बसपाइयों पर जनता को ठगने का आरोप लगाया| खूब जमकर तालिया बजी| दोनों तीनो जगह बजी| मगर जो जिसका था उसका ही रहेगा और इधर उधर नहीं होगा क्योंकि दलित बेचारा इन दिनों वोटर है और इससे ज्यादा कुछ नहीं| अंबेडकर तिराहे पर सवर्णो को मनुवादी एक बार फिर कहा गया और दलितों को बसपा के साथ रहने के फायदे बताये गए| जो दलित नाराज था वो भाजपा के साथ था| अंबेडकर जयंती तो खूब मनी मगर उन्ही के लिखे सविधान की धज्जियाँ भी खूब उडी| सविधान में बाबा तो जाट धर्म के नाम पर वोट मांगने से मना कर गए है मगर मानता कौन है|
BJP MEJAR
ठंडी सड़क पर एक सभागार में भाजपाइयों ने अंबेडकर जयंती मनाई| खूब भीड़ इकट्ठी हुई| मुख्य वक्ता गौतम चौधरी बुलाये गए थे| मुकेश राजपूत, विमल कटियार,मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कुलदीप गंगवार से लेकर श्याम बाल्मीकि ने भाषणो में मोदी की घुट्टी पिलाई| अधिकतर बाल्मीकि समाज के थे| अपनों के भाषण झेल गए और जब मुख्या वक्ता की बारी आई तो मैदान छोड़ गए| भाषण सुनने आये ज्यादातर बोले हमका जाने मोदी को और गौतम चौधरी को हमें तो मतलब बस मेजर और पाने श्याम बाल्मीकि से है| भाषणो में खूब विरोधी घसीटे गए| दलितों के नाम पर राजनीति के आरोप लगाए गए| ये भूल गए कि वे भी वही काम कर रहे है जो दूर बैठे किसी और सभा में दूसरे कर रहे है|