फर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव को देखते हुए बीते 12 अप्रैल की रात मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला समई के निकट बालाजी ईट भट्ठे पर टैंकर से केनों में एल्कोहल निकाले जाते समय पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया था | उसी मामले में एल्कोहल से भरे टैंकर की बरामदगी में पुलिस ने अलीगंज के शराब माफिया पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में सांठगांठ करने वाले सिपाहियों के खिलाफ पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल गये हैं।
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार ने बताया कि टैंकर से एल्कोहल उतारने वाले लोग अलीगंज के शराब माफिया भानू उर्फ पुंजन के गुर्गे थे। इस बात की पुष्टि छानबीन में हो गई है। प्रकरण का मुख्य आरोपी भानू को बनाया गया है। सांठगांठ के आरोपी सिपाही जबर सिंह यादव व प्रशांत यादव के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं। जबकि आरोपी भट्ठा मालिक अविनाश दीक्षित ने बताया कि वह निर्दोष हैं।
उनके ईट भट्ठे के चौकीदार लाखन सिंह ने प्रकरण के संबंध में सिपाहियों से मोबाइल पर हुई बातचीत रिकार्ड कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को भी दे दी है।