मुकेश राजपूत का प्रचार करने राजनाथ आज नहीं आएंगे, मोदी सभा की सूची में भी फर्रुखाबाद नहीं

Uncategorized

rajnath-singh-latest-updateफर्रुखाबाद: जब सारे देश में मोदी की लहर और मोदी भी जिताऊ सीट पर पूरी ताकत लगाये हुए है ऐसे में बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम न मिलने से अभी तक मुकेश समर्थको में निराशा का माहौल है| जबकि नरेंद्र मोदी की सभा कन्नौज में लगाने का प्रयास किया जा रहा है| वहां सुब्रत पाठक अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव का सीधा मुकाबला कर रहे है| खबर है कि कन्नौज के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने फर्रुखाबाद में हुई कल्याण सिंह की सभा में अपनी उपेक्षा की बात भाजपा नेतृत्व को बताकर मोदी का कार्यक्रम हासिल करने की कोशिश की है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वहीँ फर्रुखाबाद में राजनाथ का कार्यक्र्म भी निरस्त हो गया है| भाजपा की तरफ से 5 दिन पहले बताया गया था कि 14 अप्रैल को ठाकुर वोटो को लामबंद करने के लिए राजनाथ सभा करेंगे| मगर देर रात तक राजनाथ के कार्यक्रम की किसी भाजपाई ने पुष्टि नहीं की|