कोतवाल के मना करने के बाद भी दरोगा ने कर दिया सपा नेता का बालू भरा ट्रेक्टर सीज

Uncategorized

abaidh baluफर्रुखाबाद : कोतवाली पुलिस के इशारे पर हो रहे बालू खनन का एक और मामला सामने आया | जब दरोगा ने सपा के पम्पलेट लगे एक बालू से लदे हुए ट्रेक्टर को पकड कर सीज कर दिया | ट्रेक्टर को छोड़ने के लिए शहर कोतवाली के मना करने के बाद भी दरोगा ने ट्रेक्टर को सीज कर दिया | जिसको लेकर दोनों में विवाद भी हो गया | ट्रेक्टर का चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया |

बीती रात शहर कोतवाली के ग्राम लकूला के निकट बालू से भरा ट्रेक्टर शहर की तरफ जाते समय आवास विकास पुलिस ने पकड लिया था | पुलिस ट्रेक्टर को चौकी ले आयी और उसके टायरो की हवा निकाल दी | ट्रेक्टर के आगे सपा के पम्पलेट भी लगे थे |

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय के बाद शहर कोतवाल का फोन ट्रेक्टर को छोड़ देने के लिए आ गया | लेकिन दरोगा ने इस पर आपत्ति जाता दी | जिसके बाद दरोगा व कोतवाल में विवाद भी हो गया | लेकिन दरोगा ने ट्रेक्टर को सीज ही कर दिया | ट्रेक्टर के आगे सपा के पम्पलेट भी लगे थे | चालक ट्रेक्टर को छोड़ कर भाग गया |

आवास विकास चौकी प्रभारी ने बताया की ट्रेक्टर मऊदरबाजा थाना के ग्रांम गढ़िया निवासी अशोक पुत्र शिव नारायण यादव का था | जिसे सीज कर दिया गया है | ट्रेक्टर अबैध रूप से बालू लेकर जा रहा था |