पांच बूथ से ऊपर के मतदान केंद्र और ज्वलनशील केन्द्रो पर होगा केंद्रीय बल तैनात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चुनाव आयोग के निर्देशो के क्रम में जिस मतदान केंद्र पर पांच या उससे ज्यादा बूथ होंगे वहां केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया जायेगा| 8 बूथों वाले मतदान केन्द्रो पर केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ साथ पीएसी भी रहेगी| इसके अतिरिक्त ज्वलनशील मतदान केन्द्रो पर भी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश है|
UP-election-2012--Control
एस पी अलंकृता सिंह ने बताया कि मतदान वाले दिन थाना स्तर पर भी प्रयाप्त अतिरिक्त सुरक्षा बल रिजर्व रखा जायेगा| पुलिस बल भी निरंतर मतदान केन्द्रो पर दौर करता रहेगा| सेक्टर मजिस्ट्रेटों के बैठक कलक्ट्रेट सभागार में बुलाई गयी| बैठक में प्रेक्षक मो हनीश और हरीश कुमार के साथ साथ जिलाधिकारी पवन कुमार और इस पी अलंकृता सिंह भी मौजूद रहे| चारो विधानसभा को 128 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के हवाले किया गया है| प्रेक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान केन्द्रो पर मौजूद संसाधनो की जानकारी ली| कमियों को एक सप्ताह में पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देशित भी किया|

बैठक में बताया गया की 23 अप्रैल की रात्रि में ही पोलिंग पार्टियो को पारिश्रमिक वितरण अग्रिम कर दिया जायेगा| जहाँ 1500 से ज्यादा मतदाता है वहां अधिक मतदान कर्मी तैनात किये जा रहे है|

अलीगंज में प्रेक्षक ने की समीक्षा-

फर्रुखाबाद लोकसभा की अलीगंज विधानसभा में प्रेक्षक हरीश कुमार और मो हनीश द्वारा दोनों जनपदो के संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक की| बैठक में डीएम फर्रुखाबाद पवन कुमार, एसपी अलंकृता सिंह, डीएम एटा मयूर माहेश्वरी, एसपी पी एटा अमित पाठक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे| बैठक में चुनावी तैयारिओ पर चर्चा के साथ अधिकारियो को हर कीमत पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया गया|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]