सातनपुर मंडी के आढ़तियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा

Uncategorized

andiफर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सातनपुर मंडी के आढ़तियों में दुकानों के लगभग एक महीने तक बंद रहने से होने बाले नुकसान से काफी परेशान है | मंडी की दुकानों में ईबीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जायेगा | आढ़तियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर दुकानें खाली न कराये जाने की गुहार लगायी है।

चौबीस अप्रैल को होने बाले मतदान के बाद से सातनपुर मंडी की दुकानों में ईबीएम मशीनों को रखा जाना है | अपनी समस्या को लेकर आढ़ती कौशल गुप्ता, महावीर प्रसाद, मनोज कुमार, विनोद बिहारी, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, रामप्रकाश, सत्यप्रकाश आदि व्यापारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि मंडी स्थित 40 दुकानों में गल्ला क्रय, विक्रय व आढ़त का काम होता है। इस समय गेहूं, राई, सरसों, जौ व चना का सीजन है। छोटे व्यवसायी मंडी में आते हैं।

स्थानीय निर्वाचन अधिकारी व्यवसायियों से दुकानों को खाली करने को कह रहे हैं। दुकानें खाली न करने पर सामान फेंकने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि यदि दुकानें खाली करा ली गयीं तो उनका व्यापार पूरी तरह बाधित हो जायेगा तथा नुकसान होगा। ऐसी स्थिति में व्यापारियों व किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए दुकानें खाली कराने से रोका जाना जरूरी है। प्रार्थनापत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी को दुकानें खाली न कराने के लिए आदेशित करने की मांग की गई है।
इससे पूर्व आढ़ती हाईकोर्ट की शरण में भी जा चुके है |लेकिन कोई रहत नही मिली है | मामला चुनाव का है इस लिए प्रशासन भी मशीनों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अपनी नजरे टिकाये |