फर्रूखाबाद: एटा जनपद से वाइक द्वारा शराब की तस्करी करने वाले सत्यवीर यादव को पुलिस ने 150 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया है| उसके पास से 150 लीटर शराब बरामद हुई है| चुनाव का मौसम है अनपढ़ और कमजोर वर्ग के मतदाताओ को देशी शराब परोस कर वोट लेने का खेल पुराना है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
पुलिस अधीक्षक अलकृंता सिंह द्वारा जारी ई-प्रेस रिलीज के अनुसार मेरापुर थानाध्यक्ष ने एटा जनपद की सीमा नौगवां बैरियर पर चेकिंग के दौरान कोतवाली अलीगंज के ग्राम टपूआ निवासी सत्यवीर पुत्र कबीरदास को 150 लीटर नाजायाज शराब, 315 बोर तमंचा, 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। मेरापुर थानाध्यक्ष रामजीवन ने बताया कि सत्यवीर यादव बीती रात 8 बजें बिना नम्बर की वाइक पर 2 बोरे रख कर ले जा रहा था। तलाशी लिये जाने पर दोनो बोरो में सफेद रंग की शराब के 600 पाउच बरामद हुये। सत्यवीर टपुआ गांव से शराब लाकर मेरापुर, नबाबगंज एवं शमसाबाद आदि स्थानो पर 15 रूपये में शराब के पाउच की आपूर्ति करता है। वाइक को सीज कर दिया गया है।