फर्रुखाबाद : क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर दो माह पूर्व मोहम्मदाबाद व जालौन से लूटे गये दो टै्रक्टर बरामद किये। आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय गिरोह का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच (स्वाट टीम) प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस की मदद से धीरपुर चौराहा पखना रोड पर दो ट्रैक्टरों पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतर्राज्यीय स्तर पर वारदातों को अंजाम देते थे। मंगल बहेलिया उर्फ विकास, सुनील बहेलिया, अनुराग उर्फ भूरा यादव मोहम्मदाबाद के मोहल्ला आजाद नगर बनपोई के मूल निवासी हैं। उनका एक साथी अनिल वर्मा चकमा देकर भाग गया। मंगल बहेलिया के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से मिले ट्रैक्टर पावर ट्रैक 31 जनवरी 2014 को मोहम्मदाबाद के गांव निसाई निवासी पूर्व प्रधान विजय पाल सिंह को बंधक बनाकर लूटा गया था। जबकि दूसरा ट्रैक्टर महिंद्रा डीआई जनपद जालौन के थाना कालपी से लूटा गया था। मंगल बहेलिया जहानगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2005 में हुई लूट व हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। वह विगत कई वर्षों से बरेली थाना सुभाषनगर में वीडियो कालोनी मनकारा मंदिर के सामने रह रहा था। जबकि सुनील बहेलिया नई दिल्ली थाना नजफगढ़ के रोशन विहार में रह रहा था। सुनील व अनुराग के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी के लिए पड़ोसी जनपदों को सूचना दी गई है। आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।