फर्रुखाबाद: ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोर से बीती रात चोरो ने नकाब लगाकर कार्यालय के अलमारी से रायफल और नगदी उड़ा दी| लक्ष्मी कोल्ड में बसपा की गतिविधियाँ होती रही है| कोल्ड स्टोर मालिक बसपा नेता मनोज अग्रवाल के पार्टनर और मित्र है| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ठंडी सड़क स्थित व्यापारी उमेश अग्रवाल के कोल्ड स्टोरेज से लाइसेंसी रायफल व एक लाख रुपये चोरो ने पार कर दिए| नगर के मोहल्ला मित्तूकूंचा निवासी मनोनीत सभासद उमेशचन्द्र अग्रवाल का ठंडी सड़क पर लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज हैं| चोर बीती रात सड़क की ओर कार्यालय में लगे एसी के नीचे नकव लगाकर अंदर घुस गये और कोल्ड स्टोरेज के कार्यालय की अलमारी का लाॅक तोड़कर नकदी व रायफल ले गये। शीतगृह मालिक उमेश चन्द्र अग्रवाल के मुताबिक बीते दिन घर से रायफल को आर्म्स स्टोर पर जमा करने के लिए कोल्ड स्टोरेज ले गये थे। शाम हो जाने के कारण रायफल अलमारी में रख दी थी, जिसको आज जमा किया जाना था। रायफल के चेम्बर में पांच कारतूस थे। चोर अलमारी से करीब एक लाख रुपये भी ले गये। कार्यालय में लाॅकर खोलने में चोरों द्वारा इस्तेमाल किया गया सूजा पड़ा मिला। बताया गया कि कार्यालय में चौकीदार पंडित के जेवरात रखे थे। वह भी चले गये। पंडित ग्राम घारमपुर स्थित उमेश अग्रवाल की सम्पत्ति की देखभाल करता है। सीओ सिटी बाईपी सिंह, इंस्पेक्टर आरपी यादव व चौकी इंचार्ज एस के भारद्वाज ने मामले की जांच पड़ताल की।