उमा का मोदी पर निशाना, अटल से अच्छे वक्ता नहीं

Uncategorized

Uma Bhartiनई दिल्ली: बीजेपी में आपसी घमासान जारी है। अब पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती ने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अटल बिहारी वाजपेयी से तुलना करते हुए कह दिया कि वो अच्छे वक्ता नहीं है और उनकी रैलियों में भीड़ उनको सुनने के लिए नहीं बल्कि उनको समर्थन देने के लिए जुटती है। उमा ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बेहतरीन वक्ता थे और मोदी उनके सामने काफी पीछे हैं। उमा ने ये बातें झांसी में अपनी रैली के दौरान कहीं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
रैली को संबोधित करते हुए उमा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा वक्ता कोई दूसरा नहीं हो सकता है। अगर आप ध्यान से सुनें तो पता चलता है कि मोदी बहुत अच्छे वक्ता नहीं है। वैसे उमा भारती ने भले ही अटल बिहारी वाजपेयी से तुलना करने के संदर्भ में ये बात कही हो, लेकिन जब वो पार्टी से निकाली गईं थी तब कई मौकों पर उन्होंने मोदी की जमकर आलोचना की थी, उमा ने तो मोदी को विनाश पुरुष तक बता दिया था, लेकिन आज परिस्थितियां बदल गई हैं और आज वही मोदी पीएम पद के उम्मीदवार हैं।

उमा भारती से उनके इस बयान पर जब आज पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने कल जो कहा था वो सही कहा था। मोदी अटल से अच्छे वक्ता नहीं है। वहीं रायबरेली से सोनिया के खिलाफ चुनाव ना लड़ने पर उमा ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है। गौरतलब है कि योगगुरु बाबा रामदेव ने उमा भारती को रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। लेकिन फिलहाल उमा झांसी से चुनाव लड़ रही हैं।