खूनी हुआ हाईवे- दर्दनाक सड़क हादसे में 1 की मौत तीन घायल

Uncategorized

Accidentफर्रुखाबाद : खूनी सड़क ने सुबह सुबह अमर सिंह को मौत के घात पंहुचा दिया, वहीँ उसी दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गये| वही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है| घायलो को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |

[bannergarden id=”8″]
बीते कुछ समय से इटावा बरेली मार्ग मौत का रास्ता बन गया है, लगातार मौत पर मौत होती जा रही है, मंगलवार को फिर हादसा हुआ| पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज के रामगंगा पुल के निकट हरदोई जनपद के बूटामुउ निवासी अमरसिंह अपनी माँ सत्यवती को लेकर राजेपुर से गाँव बापस जा रहा था| तभी सामने से आ रही बाइक कि भिडंत हो गयी जिससे बाइक सवार अमरसिंह कि मौत हो गयी, और अमर सिंह कि माँ सत्यवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी, इसके साथ में दुसरे बाइक सबार हरिचरन व उनके भाई शिवचरण पुत्र रामहेत भी गभीर रूप से घायल हो गये|
[bannergarden id=”11″]
सभी घायलो को शहर के आवास विकास के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया | मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | मृतक का विवाह ६साल पहले कल्पना से हुआ था | अमर सिंह अपने पीछे तीन पुत्रो को छोड़ गये |

पहले भी सड़क निगल चुकी है कई जिन्दगी ………
12 मार्च – रामगंगा पुल के पास बस ट्रेक्टर भिडंत में धनीराम की मौत हो गयी थी

23 मार्च – राजेपुर थाना क्षेत्र में बरेली हाइवे पर जैनापुर भट्ठा के सामने हरदोई थाना बेनीगंज के गांव डिघिया निवासी मुकेश यादव (20) गांव के वीरेंद्र शर्मा (19) व उनके भतीजे टीटू (14) के साथ सोमवार सुबह बाइक से नोएडा जा रहे थे। तभी सामने आलू के पैकेट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से एक पैकेट गिर गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक गिरे पैकेट से टकराने के बाद उछलकर बाइक चालक मुकेश यादव सहित सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी जबकि पीछे बैठे वीरेंद्र शर्मा व टीटू दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। लोहिया में आने मुकेश को मृत घोषित कर दिया था |

24 मार्च –थाना अमृतपुर के ग्राम वालीपट्टी निवासी 55 वर्षीय रामसिंहअपने बेटे के साथ देर रात को पाली की तरफ जा रहे थे | उनकी बाइक ग्राम डबरी के पास से गुजर रही थी। टैक्टर ट्राली का कट लगनें से वाइक खाई में जा गिरी। जिससे रामसिंह की मौत हो गई।