EC के कहने पर टलेगी गैस कीमतों में बढ़ोतरी, AAP की बांछें खिलीं, अंबानी को झटका

Uncategorized

arvind mukesh ambaniडेस्क: चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए सरकार से कहा है कि एक अप्रैल से प्रस्तावित गैस मूल्य बढ़ोतरी को चुनाव होने तक टाल दिया जाए. इसे आम आदमी पार्टी के लिए अहम कामयाबी माना जा रहा है. AAP ने ही यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया था और चुनाव आयोग से दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को रोकने की अपील की थी.

[bannergarden id=”8″]
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस पर संगीन आरोप लगाए थे. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से इस कामयाबी का अब जमकर प्रचार किया जाएगा. जाहिर है मुकेश अंबानी चुनाव आयोग के इस फैसले से खुश नहीं होंगे.

चुनाव आयोग ने पेट्रोलियम मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा, ‘मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधान है, इसे और अन्य सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है कि (कीमतों में बढ़ोतरी के) इस प्रस्ताव को टाला जा सकता है.’
[bannergarden id=”11″]
चुनाव आयोग के फैसले से अरविंद केजरीवाल गदगद हो गए हैं. उन्होंने प्रस्तावित मूल्य बढ़ोतरी से बचाने के लिए चुनाव आयोग को ट्विटर पर शुक्रिया कहा. मोदी को चुनौती देने वाराणसी रवाना हो चुके केजरीवाल ने मोदी और राहुल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा कि मोदी और राहुल गैस के दामों में बढ़ोतरी पर अंबानी के साथ हैं और सिर्फ AAP में अंबानी से लोहा लेने की हिम्मत है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि मोदी के सत्ता में आने के बाद गैस के दाम 8 नहीं बल्कि 16 डॉलर हो जाएंगे|