सलमान के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

Uncategorized

SALMAN SOLAR LIGHT 1फर्रूखाबाद: सलमान खुर्शीद वोटरो को लाभान्वित करने के प्रयास के आरोप में आदर्श आचार संहिता के उलघन्न करने का मामला दर्ज किया गया है| कल सलमान खुर्शीद के कोल्ड स्टोर से एक गाव में सोलर लाइट का सामान भेजा जा रहा था जिसे ग्रामीणो ने पकड़वा दिया था|

[bannergarden id=”8″]
कम्पिल थाने के प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने कोतवाली कायमगंज के ग्राम पितौरा निवासी सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री तथा कम्पिल थाने के ग्राम बहवलपुर निवासी कांग्रेसी नेता बबलू ठाकुर के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उलघन्न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। आचार संहिता उलघन्न के मामले का भंडाफोड उस समय हुआ जब बीती दिन बबलू ठाकुर के पुत्र सनी ने बबलू के भाई अनूप के ट्रैक्टर पर ग्राम पितौरा स्थित विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के कोल्ड स्टोरेज से सोलर लाइटो के पोल, फ्रेम आदि उपकरण लादे। और सामान को अपने गांव ले जा रहे थे। जब ट्रैक्टर ग्राम कमरूद्दीन से गुजर रहा था उसी समय लाठी डंडो से लैस होकर ग्रामीणो ने ट्रैक्टर को रोक लिया। और पुलिस को जानकारी दे दी। जब प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने मामले की गहराई से जांच पडताल की। तब भंडाफोड हुआ कि आचार संहिता का उलघन्न हुआ है।
[bannergarden id=”11″]