शाक्य समाज के होली मिलन कार्यक्रम में “मुकेश राजपूत हराओ” अभियान का आगाज

Uncategorized

Holi Milan Shakyaफर्रुखाबाद: होली मिलन के सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मंच पर राजनैतिक तीर चलाये गए| चुनाव में जिताया किसे जाए इस पर सहमति नहीं बनी अलबत्ता भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को हारने के लिए हुंकार भरी गयी| कार्यक्रम का आयोजन शाक्य उत्थान समिति के बैनर तले किया गया| महावीर इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामरतन शाक्य ने अपने कॉलेज के प्रांगण में सामाजिक कार्यक्रम के बहाने राजनैतिक लड़ाई लड़ने का एलान कर चुनाव आचार संहिता की धज्जिया भी उड़ाई| मंच से बताया गया कि योजना के तहत पूर्व विधायक और भाजपा से टिकट के दावेदार सुशील शाक्य नहीं आ सके|
Holi Milan Shakya Samaj farrukhabad
होली मिलन के कार्यक्रमो पर चुनाव आयोग की निगाह रखने का दवा खोखला साबित हुआ| प्रशासन एमएलसी चुनाव में व्यस्त रहा तो वहीँ नेता होली मिलन के आखिरी दिन अष्टमी को वोट की तलाश में सामाजिक संगठनो के फेरे में दिखे| नगर से सटे नगला खैर बंद में महावीर इंटर कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम के बहाने सजे मंच पर अलीगंज और शमसाबाद क्षेत्र सहित नगर के शाक्य समाज के लोग इक्ट्ठे हुए| कई प्रधानो ने मंच से सियासी भड़ास जमकर निकाली| सुशील शाक्य को टिकट न देने पर भाजपा को हारने के लिए हुंकार भरी गयी| सम्मेलन में आये हुए लोगो केलिए कॉलेज के मिड डे मील की रसोई में बनी आलू पूरी की व्यवस्था भी की गयी थी| मंच से बताया गया कि सुशील शाक्य नहीं आ सके है| सभी को भाजपा को हराना है| वोट किसे देना है ये एलान बाद में किया जायेगा| शाक्य समाज के सभी लोगो को इकठ्ठा रहने के लिए कहा गया|

कार्यक्रम में कामरेड कर्मवीर शाक्य, नागेन्द्र शाक्य, अलीगंज के प्रबंधक रामगोपाल शाक्य, रामरतन शाक्य, प्रो.शौतान सिंह शाक्य आदि ने विचार व्यक्त करके संगठन को और मजबूत करने पर बल देकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता हेतराम शाक्य ने की। बैठक में शिवनारायण कुशवाहा, प्रदीप शाक्य, दयाराम शाक्य, अजय शाक्य, अनंगपाल कुशवाहा, रामशंकर शाक्य, बाबूराम शाक्य, मुकेश शाक्य, परशुराम शाक्य, विनय शाक्य, नरेन्द्र सिंह शाक्य आदि ने अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]