टेंट हाउस के गोदाम के आग से लाखो का नुकसान

Uncategorized

Fireफर्रूखाबाद: क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पीछे खेतो में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में सुबह संदिग्ध परिस्थियो में आग लग गयी| आग से टेंट का सारा सामान जल कर राख गया गया| सुबह सुबह लगी आग को दो घंटे बाद बुझाया जा सका| टेंट हाउस मालिक वीरेंद्र शाक्य के मुताबिक लगभग 10 लाख का माल स्वाहा हो गया है|

[bannergarden id=”8″]
वीरेंद्र शाक्य ने बताया कि वो अपने खेत में ही ट्यूबवेल पर सोता है| ट्यूबवेल के पीछे टेंट हाउस का गोदाम बना रखा है| कुछ दिनों पहले कुछ लोगो से उसका झगड़ा हो गया था| आज सुबह जब वो शौच केलिए सुबह खेत की तरह गया उसी बीच किसी ने आग लगा दी| टेंट के गोदाम में कोई बिजली का कन्नेक्शन या वायरिंग भी नहीं जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा हो| उसके मुताबिक किसी ने रोशनदान से आग लगा दी है|
[bannergarden id=”11″]
शहर कोतवाली के ग्राम भोपतपट्टी निवासी वीरेन्द्र शाक्य का क्रिश्चियन कालेज मैदान के पीछे गंगा टैन्ट हाउस है| सुबह 5.30 बजें वही पड़ोस में लगे नलकूप पर लेटने वाले वीरेन्द्र ने टैन्ट हाउस के कमरे से निकलते हुये आग की लपटे देखी। करीब एक घण्टे तक फायर बिग्रेड का नम्बर नही उठा। तब परिजनो ने नलकूप चला कर आग बुझाई। गांव के पत्रकार शरद कटियार के द्वारा फोन किये जाने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियो ने खाना पूरी की। आग से फोम के गद्दे, प्लासिटक की कुर्सी एवं बीईपी कुर्सी, कनाते ,सजावटी कपड़े, सिलाई मशीन आदि सभी कीमती सामान जल कर खाक हो गये। बताया गया कि वीरेन्द्र बबलू राजपूत के साझे में बिजली सजावट का भी कार्य करते थे। जिसका भी सामान जल गया।